ETV Bharat / briefs

यमुनानगर: ताजेवाला में धड़ल्ले से हो रही है अवैध माइनिंग, खनन विभाग ने की वीडियोग्राफी

ताजेवाला खनन के लिए पहले से ही प्रतिबंधित क्षेत्र है. जहां खनन की इजाजत होती है, वहां भी यमुना नदी से 500 मीटर तक खुदाई नहीं की जा सकती.

यमुनानगर में अवैध माइनिंग
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 11:51 PM IST

यमुनानगर: अवैध माइनिंग की शिकायतों के बाद प्रदूषण, खनन और सिंचाई विभाग की टीम ने शुक्रवार को ताजेवाला के लाल टोपी घाट का दौरा किया. इस दौरान टीम ने अवैध खनन और स्क्रीनिंग प्लांट का जायजा लिया.


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफीसर निर्मल कश्यप ने बताया कुछ दिन पहले ही सिंचाई विभाग की तरफ से शिकायत मिली थी कि ताजेवाला में अवैध खनन चल रहा है, जिससे लाल टोपी घाट को नुकसान हो रहा है.

यमुनानगर में अवैध माइनिंग


कश्यप ने बताया कि उन्होंने सिंचाई विभाग से संपर्क किया और फिर डीसी के आदेशों पर टोपी घाट का दौरा किया. टीम ने एरिया में हो रहे अवैध खनन की वीडियोग्राफी भी की. अब यहां चल रहे सभी सक्रीनिंग प्लांटो का गहनता से निरीक्षण किया जाएगा और दस्तावेजों की जांच होगी.


उन्होंने कहा कि ताजेवाला खनन के लिए पहले से ही प्रतिबंधित क्षेत्र है. जहां खनन की इजाजत होती है, वहां भी यमुना नदी से 500 मीटर तक खुदाई नहीं की जा सकती.

यमुनानगर: अवैध माइनिंग की शिकायतों के बाद प्रदूषण, खनन और सिंचाई विभाग की टीम ने शुक्रवार को ताजेवाला के लाल टोपी घाट का दौरा किया. इस दौरान टीम ने अवैध खनन और स्क्रीनिंग प्लांट का जायजा लिया.


प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफीसर निर्मल कश्यप ने बताया कुछ दिन पहले ही सिंचाई विभाग की तरफ से शिकायत मिली थी कि ताजेवाला में अवैध खनन चल रहा है, जिससे लाल टोपी घाट को नुकसान हो रहा है.

यमुनानगर में अवैध माइनिंग


कश्यप ने बताया कि उन्होंने सिंचाई विभाग से संपर्क किया और फिर डीसी के आदेशों पर टोपी घाट का दौरा किया. टीम ने एरिया में हो रहे अवैध खनन की वीडियोग्राफी भी की. अब यहां चल रहे सभी सक्रीनिंग प्लांटो का गहनता से निरीक्षण किया जाएगा और दस्तावेजों की जांच होगी.


उन्होंने कहा कि ताजेवाला खनन के लिए पहले से ही प्रतिबंधित क्षेत्र है. जहां खनन की इजाजत होती है, वहां भी यमुना नदी से 500 मीटर तक खुदाई नहीं की जा सकती.

SLUG.  DEPARTMENT ACTION
REPORTER.  RAJNI SONI
FEED.  FILES ATTACHED WITH MAIL


एंकर  यमुनानगर अवैध माइनिंग को लेकर प्रदूषण विभाग और सिंचाई विभाग ओर खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से आज ताजेवाला के लाल टोपी घाट का दौरा किया।  यहां अवैध खनन और स्क्रीनिंग प्लाटों का जायजा लिया। अधिकारियों का मानना था की यहां हो रहे अवैध खनन से लाल टोपी घाट पर बने बांध को नुक्सान पहुंच सकता है । इसके लिए जरूरी है की सख्त कदम उठाए जाएं वही आज इस संयुक्त टीम के दौरे से ताजेवाला क्षेत्र अवैध खनन करने वालो में हड़कंप मच गया है । टीम ने अपने इस दौरे की वीडियो ग्राफी भी की।आधिकरियो का कहना है कि अवैध माइनिंग किसी भी सूरत में नही होने दी जाएगी।


वीओ अवैध खनन की शिकायतो के बाद जब आज खनन विभाग प्रदूषण विभाग और सिचाई विभाग की टीम ताजेवाला लाल टोपी घाट पर पहुंची तो स्तिथि शिकायत के अनुसार स्तिथि देख टीम के होश उड़ गए।टीम ने वहाँ वीडियो ग्राफी भी की और ये भी माना कि यहाँ अवैध माइनिंग हुई है ।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफीसर निर्मल कश्यप का कहना है डीसी के निर्देश पर वह आज मौका करने पहुंचे हैं ।सिंचाई विभाग की तरफ से शिकायत प्राप्त हुई थी हमारे पास ये मुद्दा अभी दो चार दिन पहले ही आया।मैंने सिचाई विभाग से सम्पर्क किया और फिर सिंचाई खनन ओर हमारी प्रदूषण विभाग की टीम ने यहां आकर दौरा किया और जैसा हमे पत्र मिला था वैसा ही हमने यहाँ देखा कि यहाँ अवैध माइनिंग हो रही है इस एरिया की हमारी टीम ने वीडियो ग्राफी भी की।यहां चल रहे सभी स्क्रीनिंग प्लाटों का गहनता से निरीक्षण किया जाएगा और दस्तावेज जांचें जाएंगे कि कितनों के पास विभाग द्वारा एनओसी दी गई है । उन्होंने कहा ताजेवाला क्षेत्र खनन के लिए पहले से ही प्रतिबंधित क्षेत्र है।  जहां पर खनन की इजाजत होती है वहां पर भी यमुना नदी से 500 मीटर तक खुदाई नहीं हो सकती।  प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जल्दी ही यहां लगाए गए स्क्रीनिंग प्लाटों के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगा। सबको नोटिस दिया जाएगा ।ताकि बरसात के मौसम में यहां बाढ़ बड़ा नुकसान ना करें। 



बाइट निर्मल कश्यप रीजनल प्रदूषण अधिकारी



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.