पानीपत: सिटी बस स्टैंड पर खड़ी हरियाणा रोडवेज बस अचानक धूं-धूं कर जलने लगी. हालांकि आग लगने के कारणों का तो पता नहीं चल पाया, लेकिन बस स्टैंड पर मौजूद लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया.
आग लगने से किसी भी तरह की जान माल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि मौके पर बस स्टैंड पर एक भी फायर सेफ्टी सिलेंडर नहीं मिला.
आपको बता दें कि ईटीवी भारत की टीम ने कुछ समय पहले फायर सेफ्टी सिलेंडर को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन इस बारे में जब डब्ल्यूएम से पूछताछ के लिए गई हमारी टीम गई तो उसके साथ हाथापाई की गई.