ETV Bharat / briefs

हिसार: उकलाना में कई कर्मचारी संगठनों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - कर्मचारी संगठन प्रदर्शन हिसार

हिसार के उकलाना मै विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठनों ने नायब तहसीलदार के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.

employee unions protest for their demands in uklana
employee unions protest for their demands in uklana
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 9:06 PM IST

हिसार: उकलाना तहसील कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभी कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने अपने मांग पत्र में आयकर के दायरे में न आने वाले सभी परिवारों को 3 महीनों के लिए 7500 रूपए दिए जाने की मांग उठाई. वहीं सभी प्रवासी मजदूरों को विशेष सहायता देने की बात भी मांग पत्र में की गई. इसके अलावा मनरेगा के तहत प्रत्येक परिवार को न्यूनतम 200 दिनों का काम देने और काम के बदले में 600 रूपए या राज्य में घोषित न्यूनतम मजदूरी दिए जाने की मांग उठाई. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की तरफ से कॉमरेड मियां सिंह ने 9 मांगों का मांग पत्र ज्ञापन के रूप में उकलाना के नायब तहसीलदार के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा.

सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कामरेड मिया सिंह सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित कोविड-19 में काम कर रहे सभी विभागों के नियमित व अनियमित कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण दिए जाएं. वहीं सभी को एक समान 50 लाख एक्सग्रेशिया बीमा योजना में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य पदों पर कार्यरत ठेका कर्मचारियों की प्रस्तावित छंटनी पर रोक लगाई जाए. जबकि कार्यमुक्त किए गए 1983 पीटीआई शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद में कुल 570 लोग पॉजिटिव, कन्टेनमेंट जोन की संख्या हुई 123

हिसार: उकलाना तहसील कार्यालय में अपनी मांगों को लेकर अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन और सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभी कर्मचारियों ने नायब तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने अपने मांग पत्र में आयकर के दायरे में न आने वाले सभी परिवारों को 3 महीनों के लिए 7500 रूपए दिए जाने की मांग उठाई. वहीं सभी प्रवासी मजदूरों को विशेष सहायता देने की बात भी मांग पत्र में की गई. इसके अलावा मनरेगा के तहत प्रत्येक परिवार को न्यूनतम 200 दिनों का काम देने और काम के बदले में 600 रूपए या राज्य में घोषित न्यूनतम मजदूरी दिए जाने की मांग उठाई. अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की तरफ से कॉमरेड मियां सिंह ने 9 मांगों का मांग पत्र ज्ञापन के रूप में उकलाना के नायब तहसीलदार के मार्फत प्रधानमंत्री के नाम सौंपा.

सर्व कर्मचारी संघ के पदाधिकारी कामरेड मिया सिंह सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग सहित कोविड-19 में काम कर रहे सभी विभागों के नियमित व अनियमित कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण दिए जाएं. वहीं सभी को एक समान 50 लाख एक्सग्रेशिया बीमा योजना में शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य पदों पर कार्यरत ठेका कर्मचारियों की प्रस्तावित छंटनी पर रोक लगाई जाए. जबकि कार्यमुक्त किए गए 1983 पीटीआई शिक्षकों को सेवा सुरक्षा प्रदान की जाए.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद में कुल 570 लोग पॉजिटिव, कन्टेनमेंट जोन की संख्या हुई 123

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.