ETV Bharat / briefs

करनाल में कांग्रेस का ब्राह्मण कार्ड, जानें कुलदीप शर्मा का सियासी लेखा-जोखा

कुलदीप शर्मा पूर्व विधानसभा स्पीकर और चार बार करनाल से सांसद रहे पंडित चिरंजीलाल के बेटे हैं. कुलदीप शर्मा 2004 में निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.

कुलदीप शर्मा, कांग्रेस प्रत्याशी
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 2:19 PM IST

करनाल: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने सारे पत्ते खोल चुकी है. बात करें करनाल शहर की तो कांग्रेस ने यहां से कुलदीप शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कुलदीप शर्मा 2004 में निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.


कौन हैं कुलदीप शर्मा ?


कुलदीप शर्मा पूर्व विधानसभा स्पीकर और चार बार करनाल से सांसद रहे पंडित चिरंजीलाल के बेटे हैं. कुलदीप का जन्म 3 अप्रैल 1957 को हुआ और इन्होंने वकालत में स्नातक की डिग्री हासिल की. फिलहाल कुलदीप पेशे से वकील हैं.


गन्नौर से कांग्रेस विधायक हैं कुलदीप


कुलदीप शर्मा गन्नौर से कांग्रेस के विधायक हैं. 2014 में मोदी लहर के बावजूद इन्होंने कांग्रेस की टिकट पर दूसरी बार विधानसभा का चुनाव जीता था. रविवार को कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा पर विश्वास जताते हुए उनके नाम की औपचारिक घोषणा की.

आपको बता दें कि 2004 में कुलदीप शर्मा को निर्दलीय उम्मीदवार को तौर पर कुल 27 हजार 223 वोट मिले थे. करनाल से कुलदीप शर्मा को उतारकर कांग्रेस 1 लाख 93 हजार जाट और एक लाख 45 हजार ब्राह्मण वोट साधने की कोशिश करेगी.

करनाल: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस अपने सारे पत्ते खोल चुकी है. बात करें करनाल शहर की तो कांग्रेस ने यहां से कुलदीप शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि कुलदीप शर्मा 2004 में निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.


कौन हैं कुलदीप शर्मा ?


कुलदीप शर्मा पूर्व विधानसभा स्पीकर और चार बार करनाल से सांसद रहे पंडित चिरंजीलाल के बेटे हैं. कुलदीप का जन्म 3 अप्रैल 1957 को हुआ और इन्होंने वकालत में स्नातक की डिग्री हासिल की. फिलहाल कुलदीप पेशे से वकील हैं.


गन्नौर से कांग्रेस विधायक हैं कुलदीप


कुलदीप शर्मा गन्नौर से कांग्रेस के विधायक हैं. 2014 में मोदी लहर के बावजूद इन्होंने कांग्रेस की टिकट पर दूसरी बार विधानसभा का चुनाव जीता था. रविवार को कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा पर विश्वास जताते हुए उनके नाम की औपचारिक घोषणा की.

आपको बता दें कि 2004 में कुलदीप शर्मा को निर्दलीय उम्मीदवार को तौर पर कुल 27 हजार 223 वोट मिले थे. करनाल से कुलदीप शर्मा को उतारकर कांग्रेस 1 लाख 93 हजार जाट और एक लाख 45 हजार ब्राह्मण वोट साधने की कोशिश करेगी.


HAR             KARNAL 
REPORTER RAKESH KUMAR SHARMA

 करनाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा का संक्षिप्त में परिचय फ़ोटो के साथ

करनाल लोकसभा से कांग्रेस हाई कमांन ने पूर्व में रहे हरियाणा विधान सभा स्पीकर व चार बार करनाल  के सांसद रहे पंडित चिरंजीलाल के पुत्र कुलदीप शर्मा पर ही विश्वास जताते हुए उनका नाम घोषित किया  ।

कुलदीप शर्मा का संक्षिप्त में परिचय ।

नाम                   -    कुलदीप शर्मा
जन्म तारीख        -    3 अप्रैल 1957 
उम्र                     -   62 साल 
जन्म स्थान          -    सोनीपत
पिता का नाम       -    चिरंजीलाल शर्मा 
पत्नी का नाम       -   नीलम शर्मा 
एजुकेशन            -     बीए एलएलबी 
प्रोफेशन              -     लॉयर 

करनाल लोकसभा से 2004 में निर्दलीय चुनाव लड़ चुके कुलदीप शर्मा इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी बन गए हैं । कुलदीप शर्मा वर्तमान में गन्नौर से कांग्रेस के विधायक हैं । 2014 के मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस की टिकट पर गन्नौर से दूसरी बार विधानसभा का चुनाव जीता था । रविवार रात कांग्रेस ने कुलदीप शर्मा के नाम की औपचारिक घोषणा की ।

करनाल लोकसभा के प्रत्याशियों की बात करें तो कांग्रेस के कुलदीप शर्मा सबसे अनुभवी राजनीतिक है 4 बार पिता चिरंजीलाल करनाल लोकसभा के सांसद रहे 2004 में कुलदीप शर्मा खुद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में करनाल लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं जहां उन्हें सिर्फ 27223 वोट मिले थे । पिछले दो बार से गनौर के विधायक हैं । करनाल लोकसभा से कांग्रेस की नजर 1 लाख 93 हजार जाट और एक लाख 45 हजार ब्राह्मण वोट पर है ।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.