चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चंडीगढ़ में पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने खेल विभाi को चार एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनाए गए सभी स्टेडियम की विस्तृत मैपिंग के निर्देश दिए.
दरअसल सीएम ने उच्चतर शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, श्रम, विकास एवं पंचायत, सिंचाई, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड, शहरी स्थानीय निकाय, खेल एवं युवा मामले सहित करीब 10 विभागों की बैठक ली है.
सीएम के मुताबिक मैपिंग के जरिए स्टेडियम की अतिरिक्त आवश्यकताओं का पता लगाकर जमीनी स्तर पर सभी खेलों को विकसित किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि ये स्टेडियम कोच और प्रशिक्षकों के अलावा आधुनिक खेल उपकरणों और स्टाफ रूम की सुविधा से लैस होंगे.
सीएम ने कहा कि मजबूत स्पोर्ट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर खिलाड़ियों को और अधिक सक्षम बनाएगा ताकि खिलाड़ी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रौशन कर सकें.
बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी जिलों में सूखा राहत और बाढ़ नियंत्रण बोर्ड की बैठक सीएम की अध्यक्षता में 13 जून को की जाएगी. उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने गरीब और अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग से संबंधित छात्रों को वित्तीय सहायता देने के लिए एक महीने के अंदर नीति बनाने के निर्देश दिए.