पानीपत: सेक्टर-11 के पार्क में बैंठे लड़के ने लड़की को चाकू मारकर घायल कर दिया. दोनों में पहले किसी बात पर तकरार हुई. तभी गुस्से में आकर लड़के ने लड़की पर चाकू से हमला कर दिया. खुद को भी चाकू मार कर आत्महत्या कर ली.
लोगों ने बचाई जान
लड़का राहुल और लड़की पायल जगजीवन राम कॉलोनी के रहने वाले हैं. लड़की पर हुए हमले के कारण वो बेहोश हो गई.जिसे लोगों ने समय पर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन लड़के का खून ज्यादा बह जाने से उसकी मौत हो गई. फिलहाल लड़की निजी अस्पताल में भर्ती है और लड़के का शव पुलिस ने कब्जे में लिया है.