ETV Bharat / briefs

अंबाला पुलिस का वीडियो वायरल, आइसक्रीम विक्रेता को मारा थप्पड़ - Video Viral

पुलिस कर्मचारी ने आइसक्रीम ली, लेकिन पैसे नहीं दिए. जैसे ही आइसक्रीम वाले ने पैसे मांगे तो कर्मचारी ने उसे थप्पड़ रसीद कर दिया.

पुलिसकर्मी ने आइसक्रीम विक्रेता को मारा थप्पड़
author img

By

Published : May 16, 2019, 7:57 AM IST

अंबाला: शहर के इको चौक से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबाला पुलिस का एक कर्मचारी आइसक्रीम वाले को थप्पड़ जड़ रहा है. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने वीडियो बनाकर पुलिसकर्मी के इस व्यवहार का विरोध किया.

क्लिक कर देखें वीडियो


दरअसल मंगलवार रात को एक पुलिस कर्मचारी ने आइसक्रीम ली, लेकिन पैसे नहीं दिए. जैसे ही आइसक्रीम वाले ने पैसे मांगे तो कर्मचारी ने उसे थप्पड़ रसीद कर दिया. मौके पर मौजूद एक नौजवान ने पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.

अंबाला: शहर के इको चौक से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अंबाला पुलिस का एक कर्मचारी आइसक्रीम वाले को थप्पड़ जड़ रहा है. जिसके बाद स्थानीय निवासियों ने वीडियो बनाकर पुलिसकर्मी के इस व्यवहार का विरोध किया.

क्लिक कर देखें वीडियो


दरअसल मंगलवार रात को एक पुलिस कर्मचारी ने आइसक्रीम ली, लेकिन पैसे नहीं दिए. जैसे ही आइसक्रीम वाले ने पैसे मांगे तो कर्मचारी ने उसे थप्पड़ रसीद कर दिया. मौके पर मौजूद एक नौजवान ने पूरी घटना को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया.




---------- Forwarded message ---------
From: BHUPINDER KUMAR <bjishtu@gmail.com>
Date: Wed 15 May, 2019, 23:34
Subject: 15 MAY 2019 DOUBLE MURDER AAROPI GIRAFTAAR NEWS KALKA-JAYANT MOTHSARA
To: BHUPINDER KUMAR JISHTU <bhupinderkumar@etvbharat.com>




कालका रिपोर्टर - जयंत मोठसरा/JAYANT MOTHSARA / FEED -FTP FOLDER-KALKA 15 may.

SLUG – 15 MAY 2019 DOUBLE MURDER AAROPI GIRAFTAAR NEWS KALKA.

दो बेटियों की हत्या का आरोपी कलियुगी सौतेला पिता गिरफ्तार !

वीरवार को कालका कोर्ट में किया जायेगा पेश !

अपनी छोटी बहन के साथ कलयुगी बाप की छेड़छाड़ का विरोध करने पर गई दोनों बहनों की जान !

पिंजौर थानाक्षेत्र के अंतर्गत मढावाला पुलिस चौकी के नजदीक गावं गौरखनाथ का मामला !

 

एंकर – पिंजौर पुलिस द्वारा बुधवार की सुबह एक सौतेले बाप द्वारा अपनी दो बेटियों के कत्ल किये जाने के मामले में आरोपी हत्यारे सौतेले पिता को बुधवार देर रात कालका रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया ! पिंजौर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गावं गौरखनाथ से हत्या करके फरार हुए आरोपी हबीब शाह (उम्र 59 ) को कालका रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है जिसे वीरवार को कालका कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जायेगा ! शुरूआती पूछताछ में आरोपी हत्यारे हबीब ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसने अपनी तीसरी नाबालिग बेटी के साथ छेडछाड की थी जिसके बाद उसकी दोनों बड़ी बहने उसके साथ बहसबाजी और विरोध करने लगी ! इसी कारण हुए झगडे में उसने उन दोनों का कत्ल कर दिया !

बाइट – मुकेश कुमार ( थानाध्यक्ष पिंजौर )

गौरतलब है कि पिंजौर-नालागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव गोरखनाथ में एक सौतेले पिता ने अपनी दो जवान बेटियोंं आयशा (20) व शिफा (18) का बुधवार सुबह गला चाकु के साथ रेत उन्हें मौत के घाट उतार दिया । जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पंचकुला डीसीपी कमलदीप ने पुलिस टीम और सीन ऑफ क्राइम के साथ सैंपल एकत्रित कर अपनी जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी । पुलिस को मृतका लड़कियों की माँ ने अपनी शिकायत (ब्यान) में बताया था कि उसके तीन लड़कियों समेत पांच बच्चे थे उसके पहले पति की बीमारी के चलते मौत होने के कारण उसने करीब 12 वर्ष पहले मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गांव भाखरनगर निवासी हबीब शाह से शादी कर ली थी । वह अपने परिवार सहित मेहनत मजदुरी के लिए मढ़ावाला के गौरखनाथ में रह रही थी ! उसका पति हबीब शाह किराये के मकान में बनी दुकान में ही सब्जी बेचने का काम करता है । वहीं मृतक दोनो बेटियां बद्दी की फैक्ट्री में काम करती थी । उसकी छोटी बेटी (उम्र 15 वर्ष) घर में ही रहती है , वह खुद गोरखनाथ में ही बने पीवीसी गौदाम में काम करती है।

मृतका लड़कियों की माँ ने पुलिस को बताया गत रविवार को छोटे बेटे को लेकर वह गांव चली गई थी व मंगलवार को वापिस आई थी । बुधवार को सुबह करीब 7 बजे वह घर के पास की दुकान से सामान लेने चली गई थी । जब वह वापिस आई तो देखा की उसकी दो बेटियां खून से लथपथ मृत पड़ी थी और उनके गले में किसी तेजधार हथियार के निशान थे । उसे अपनी तीसरी बेटी से पूछने पर पता चला कि उसके सौतेले पिता ने उसके साथ छेड़खानी की थी जिसकी शिकायत उसने अपनी बड़ी बहनों से की थी जिसका वे विरोध कर रही थी इसी कारण हुए झगडे के बाद उसके सौतेले पिता ने उन दोनों का कत्ल कर दिया ! उसकी तीसरी बेटी ने अपनी जान बाथरूम में छुप कर बचाई थी ! हत्या करके सौतेला पिता हबीब मौके से फरार हो गया था !

-----------------------------------------------------------------------------------

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.