ETV Bharat / bharat

Get Rahul Married : हरियाणा की महिला किसान ने जब राहुल की शादी के बारे में पूछा, सोनिया बोलीं- 'लड़की ढूंढो ना' - Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने हरियाणा की महिला किसानों को खाने पर बुलाया था. इस दौरान एक दिलचस्प वाकया हुआ. एक महिला ने सोनिया गांधी से कहा कि राहुल की शादी करिए. इस पर सोनिया ने उनके सामने लड़की ढूंढ़ने का प्रस्ताव रख दिया.

Congress leader Sonia Gandhi
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी
author img

By

Published : Jul 29, 2023, 3:14 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से हरियाणा की महिला किसानों ने बातचीत में कहा कि 'राहुल की शादी करिए' (Get Rahul married). इस पर सोनिया ने पलटकर उनसे कहा कि 'आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए. विवाह की इस चर्चा के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'ऐसा होगा.'

  • मां, प्रियंका और मेरे लिए एक यादगार दिन, कुछ खास मेहमानों के साथ!

    सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर खाना, और खूब सारी मज़ेदार बातें।

    साथ मिले अनमोल तोहफे - देसी घी, मीठी लस्सी, घर का अचार और ढेर सारा प्यार।

    पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/2rATB9CQoz pic.twitter.com/8ptZuUSDBk

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने हाल में हरियाणा की अपनी यात्रा के दौरान महिला किसानों को भोज देने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करते हुए सोनिया गांधी ने हरियाणा के सोनीपत जिले की कुछ महिलाओं को अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था.

भोजन पर आमंत्रित महिलाओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान राहुल के विवाह की चर्चा की. सोनिया के 10 जनपथ आवास पर पहुंची एक महिला ने उनसे कहा, 'राहुल की शादी करिए'. इस पर सोनिया ने कहा 'आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए'.

राहुल वहां खड़े इस बातचीत को सुन रहे थे और उन्होंने कहा, 'ऐसा होगा...' इस दौरान एक महिला ने राहुल गांधी को अपने हाथ से खाना भी खिलाया. हल्के-फुल्के माहौल में चर्चा के बीच कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं से कहा, 'राहुल मुझसे ज्यादा शरारती था, लेकिन ज्यादा डांट मुझे पड़ती थी.'

सोनीपत के मदीना गांव गए थे राहुल : राहुल गांधी आठ जुलाई को अचानक सोनीपत के मदीना गांव पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से बातचीत की और खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ वक्त बिताया था. इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें 'दिल्ली दर्शन' के लिए बुलाने का वादा किया था. इन लोगों ने कांग्रेस नेता से कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के इतने करीब रहने के बावजूद वे दिल्ली कभी नहीं गए हैं.

लोगों से इसी मुलाकात के क्रम में राहुल गांधी ने किसान महिलाओं की बातचीत अपनी बहन प्रियंका से कराई थी. इन महिलाओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा से उन्हें खाने पर आमंत्रित करने की इच्छा जताई थी.

राहुल गांधी ने महिलाओं से मुलाकात के बाद ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके कहा, 'कुछ बेहद खास मेहमानों से मां, प्रियंका और मेरी मुलाकात का यादगार दिन. सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर भोजन और ढेर सारी बातचीत. देसी घी, मीठी लस्सी, घर के बने अचार और ढेर सारा प्यार-अमूल्य उपहार मिले.'

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'राहुल गांधी ने सोनीपत की किसान बहनों को दिल्ली बुलाने का वादा किया था. किसान बहनें दिल्ली आईं और इस तरह से वादा पूरा हुआ.'

वीडियो में गांधी परिवार को महिलाओं के साथ बातचीत करते और उन्हें भोजन की पेशकश करते देखा गया. इसमें राहुल गांधी महिलाओं से यह पूछते नजर आए कि उन्हें भोजन पसंद आया या नहीं और सबने मिठाई खाई या नहीं. उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दी.

ये भी पढ़ें-

Lalu Yadav : 'जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए'.. विपक्ष की ओर से PM के चेहरे पर बोले लालू

Lalu On Rahul Gandhi Marriage: 'शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए.. हम लोग बारात चलेंगे' राहुल गांधी से बोले लालू यादव

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से हरियाणा की महिला किसानों ने बातचीत में कहा कि 'राहुल की शादी करिए' (Get Rahul married). इस पर सोनिया ने पलटकर उनसे कहा कि 'आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए. विवाह की इस चर्चा के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'ऐसा होगा.'

  • मां, प्रियंका और मेरे लिए एक यादगार दिन, कुछ खास मेहमानों के साथ!

    सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर खाना, और खूब सारी मज़ेदार बातें।

    साथ मिले अनमोल तोहफे - देसी घी, मीठी लस्सी, घर का अचार और ढेर सारा प्यार।

    पूरा वीडियो यूट्यूब पर:https://t.co/2rATB9CQoz pic.twitter.com/8ptZuUSDBk

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी ने हाल में हरियाणा की अपनी यात्रा के दौरान महिला किसानों को भोज देने का वादा किया था और इसी वादे को पूरा करते हुए सोनिया गांधी ने हरियाणा के सोनीपत जिले की कुछ महिलाओं को अपने आवास पर दोपहर के भोजन के लिए आमंत्रित किया था.

भोजन पर आमंत्रित महिलाओं ने सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान राहुल के विवाह की चर्चा की. सोनिया के 10 जनपथ आवास पर पहुंची एक महिला ने उनसे कहा, 'राहुल की शादी करिए'. इस पर सोनिया ने कहा 'आप उसके लिए लड़की ढूंढ़िए'.

राहुल वहां खड़े इस बातचीत को सुन रहे थे और उन्होंने कहा, 'ऐसा होगा...' इस दौरान एक महिला ने राहुल गांधी को अपने हाथ से खाना भी खिलाया. हल्के-फुल्के माहौल में चर्चा के बीच कांग्रेस महासचिव और राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं से कहा, 'राहुल मुझसे ज्यादा शरारती था, लेकिन ज्यादा डांट मुझे पड़ती थी.'

सोनीपत के मदीना गांव गए थे राहुल : राहुल गांधी आठ जुलाई को अचानक सोनीपत के मदीना गांव पहुंचे थे. उन्होंने लोगों से बातचीत की और खेतों में काम कर रहे किसानों के साथ वक्त बिताया था. इस दौरान राहुल गांधी ने उन्हें 'दिल्ली दर्शन' के लिए बुलाने का वादा किया था. इन लोगों ने कांग्रेस नेता से कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी के इतने करीब रहने के बावजूद वे दिल्ली कभी नहीं गए हैं.

लोगों से इसी मुलाकात के क्रम में राहुल गांधी ने किसान महिलाओं की बातचीत अपनी बहन प्रियंका से कराई थी. इन महिलाओं ने प्रियंका गांधी वाड्रा से उन्हें खाने पर आमंत्रित करने की इच्छा जताई थी.

राहुल गांधी ने महिलाओं से मुलाकात के बाद ट्विटर पर एक वीडियो साझा करके कहा, 'कुछ बेहद खास मेहमानों से मां, प्रियंका और मेरी मुलाकात का यादगार दिन. सोनीपत की किसान बहनों का दिल्ली दर्शन, उनके साथ घर पर भोजन और ढेर सारी बातचीत. देसी घी, मीठी लस्सी, घर के बने अचार और ढेर सारा प्यार-अमूल्य उपहार मिले.'

कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'राहुल गांधी ने सोनीपत की किसान बहनों को दिल्ली बुलाने का वादा किया था. किसान बहनें दिल्ली आईं और इस तरह से वादा पूरा हुआ.'

वीडियो में गांधी परिवार को महिलाओं के साथ बातचीत करते और उन्हें भोजन की पेशकश करते देखा गया. इसमें राहुल गांधी महिलाओं से यह पूछते नजर आए कि उन्हें भोजन पसंद आया या नहीं और सबने मिठाई खाई या नहीं. उन्होंने बच्चों को चॉकलेट भी दी.

ये भी पढ़ें-

Lalu Yadav : 'जो भी पीएम बनता है, उसे पत्नी के बिना नहीं रहना चाहिए'.. विपक्ष की ओर से PM के चेहरे पर बोले लालू

Lalu On Rahul Gandhi Marriage: 'शादी करिए, दाढ़ी मत बढ़ाइए.. हम लोग बारात चलेंगे' राहुल गांधी से बोले लालू यादव

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.