ETV Bharat / bharat

शर्मसार हुई मानवता : महिला काे नंगा कर पीटते रहे लाेग, पूरा गांव बना मूकदर्शक - सूर्यापेट जिले

तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में मानवता काे शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला के साथ बर्बरता की गई. महिला काे नंगा कर पीटा गया और पूरा गांव मूकदर्शक बनकर देखता रह गया. पढ़ें पूरी खबर...

शर्मशार
शर्मशार
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 12:16 PM IST

Updated : Aug 30, 2021, 2:50 PM IST

हैदराबाद : हत्या के मामले में एक महिला काे आराेपी बताते हुए उसे नंगा कर बुरी तरह पीटा गया. यह अमानवीय घटना शनिवार को सूर्यापेट जिले के रजौनिक थांडा में घटी और पूरा गांव हाथ पर हाथ धरे देखता रहा.

महिला को नंगा कर लाठियों से पीटा गया, जबकि गांव के सभी लोग देखते रहे. आपकाे बता दें कि रजुनाइक थांडा निवासी शंकर नाइक की 13 जून को हत्या कर दी गई थी. इसी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता को इस हत्याकांड में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. उसका शंकर नायक के रिश्तेदारों से कुछ विवाद चल रहा था.

हालांकि पीड़िता हाल ही में जमानत पर छूट गई थी और सूर्यापेट में अपनी बहन के घर में रह रही थी. शनिवार को वह अपने रिश्तेदार की मौत के सिलसिले में रजौनईक थाना गई थी. उधर शंकर नाइक हत्याकांड के बाद पहली बार उसे थाने में देख मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने तुरंत उस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. हद ताे तब हाे गई जब उन्होंने पीड़िता के कपड़े उतार दिए. घर के बाहर उसके साथ मारपीट की जब वह नग्न थी. वे उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लाठियों से पीट रहे थे.

करीब एक घंटे तक सड़क पर यह बर्बरता जारी रही किसी ने भीड़ काे राेकने की जहमत नहीं उठाई. पीड़ित महिला आखिरकार किसी तरह वहां से भाग निकली. वह स्थानीय संताबाई के घर पहुंची. संताबाई ने उसे कपड़े दिए और उसे सुरक्षित अपने घर में रखा. सूचना पर पुलिस थाना वहां पहुंची और पीड़िता को सूर्यापेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है कि लुनावत भारती, बनोटू ज्योति, लूनावत पद्मा, ज्योति, सुनीता, पिंपली, राजेश, सुप्रिया, किशन और एक अन्य लड़की ने उसके साथ मारपीट की है.

इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु में महिला से बर्बरता: 11 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ दायर आरोपपत्र

उसने कहा कि सरपंच और बाकी लोग इस घटना को देखते रहे. सूर्यापेट ग्रामीण एसआई लवकुमार (Suryapet Rural SI Lavakumar) ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्हाेंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

हैदराबाद : हत्या के मामले में एक महिला काे आराेपी बताते हुए उसे नंगा कर बुरी तरह पीटा गया. यह अमानवीय घटना शनिवार को सूर्यापेट जिले के रजौनिक थांडा में घटी और पूरा गांव हाथ पर हाथ धरे देखता रहा.

महिला को नंगा कर लाठियों से पीटा गया, जबकि गांव के सभी लोग देखते रहे. आपकाे बता दें कि रजुनाइक थांडा निवासी शंकर नाइक की 13 जून को हत्या कर दी गई थी. इसी क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता को इस हत्याकांड में आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया गया था. उसका शंकर नायक के रिश्तेदारों से कुछ विवाद चल रहा था.

हालांकि पीड़िता हाल ही में जमानत पर छूट गई थी और सूर्यापेट में अपनी बहन के घर में रह रही थी. शनिवार को वह अपने रिश्तेदार की मौत के सिलसिले में रजौनईक थाना गई थी. उधर शंकर नाइक हत्याकांड के बाद पहली बार उसे थाने में देख मृतक के परिजन आक्रोशित हो गए. उन्होंने तुरंत उस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. हद ताे तब हाे गई जब उन्होंने पीड़िता के कपड़े उतार दिए. घर के बाहर उसके साथ मारपीट की जब वह नग्न थी. वे उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डालकर लाठियों से पीट रहे थे.

करीब एक घंटे तक सड़क पर यह बर्बरता जारी रही किसी ने भीड़ काे राेकने की जहमत नहीं उठाई. पीड़ित महिला आखिरकार किसी तरह वहां से भाग निकली. वह स्थानीय संताबाई के घर पहुंची. संताबाई ने उसे कपड़े दिए और उसे सुरक्षित अपने घर में रखा. सूचना पर पुलिस थाना वहां पहुंची और पीड़िता को सूर्यापेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की है कि लुनावत भारती, बनोटू ज्योति, लूनावत पद्मा, ज्योति, सुनीता, पिंपली, राजेश, सुप्रिया, किशन और एक अन्य लड़की ने उसके साथ मारपीट की है.

इसे भी पढ़ें : बेंगलुरु में महिला से बर्बरता: 11 बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ दायर आरोपपत्र

उसने कहा कि सरपंच और बाकी लोग इस घटना को देखते रहे. सूर्यापेट ग्रामीण एसआई लवकुमार (Suryapet Rural SI Lavakumar) ने मामला दर्ज कर लिया है. उन्हाेंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 30, 2021, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.