पानीपत: हरियाणा के पानीपत में सूटकेस में महिला का शव बरामद हुआ है. महिला के हाथ-पांव बंधे हुए थे और मुंह पर टेप चिपका हुआ था. महिला की उम्र करीब 50 साल बताई जा रही है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
सूटकेस में मिली लाश- पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे राहगीरों ने एक सूटकेस को रोहतक हाईवे पर पड़ा हुआ देखा. सूटकेस का साइज काफी बड़ा होने के कारण लोगों को शक हुआ तो इसकी जानकारी सीधे पुलिस को दी. पुलिस ने फौरन मौके पर पहुंचकर सूटकेस को खोला तो हाथ पांव बंधी हुई एक महिला की डेड बॉडी मिली. पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके से सबूत जुटाए और फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया
नहीं हुई महिला की पहचान- पुलिस मामले की जांच में जुट गई है लेकिन सबसे पहली चुनौती महिला की शिनाख्त है क्योंकि अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. ASP मयंक मिश्रा ने कहा कि महिला की उम्र लगभग 45 से 50 के बीच है. महिला स्किन डिजीज से ग्रसित है. महिला के हाथ पांव बंधे हुए थे और मुंह पर टेप लगा हुआ था, जो सीधे-सीधे हत्या की ओर इशारा करता है. पुलिस को इस मामले में फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
ASP ने कहा कि देखने से ऐसा लग रहा है कि शव 8 से 10 घंटे पुराना है और किसी ने हत्या की है उसके बाद शव को एक ब्लैक सूटकेस में फेंक दिया है. अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है कि आखिर यह महिला कौन थी और कहां रहती थी. उन्होंने कहा कि फिलहाल मौके से सभी साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-गुरुग्राम में क्लब मालिकों के बीच मारपीट, घायल 2 बाउंसर अस्पताल में भर्ती