पानीपत: तेजी से बदलती दुनिया में रिश्ते और उसकी चुनौतियां भी बदल गई हैं. हरियाणा में पति पत्नी के बीच भी लड़ाई और अलगाव का अजब मामला सामने आया है. एक महिला का आरोप है कि उसका पति एचआईवी पॉजिटिव है, उसके बावजूद उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की जिद करता है. पति उसके चरित्र पर शक करता और उसे भी एचआईवी संक्रमित करने की धमकी देता है. मारपीट और लड़ाई झगड़े से परेशान महिला ने आखिरकार पानीपत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसकी 2009 में लव मैरिज हुई थी. वो अंबाला में पढ़ती थी और उसकी दोस्ती अंबाला में ही एक मोबाइल दुकान संचालक से हो गई थी. जल्दी उन दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद पति ने फिटनेस सेंटर खोल लिया और वह खुद एक अस्पताल में नौकरी करने लगी. जब 2018 में लगातार उसका पति कमजोर होने लगा तो अस्पताल में चेकअप कराया गया. रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि वो एचआईवी पॉजिटिव है.
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसका पति उल्टा पत्नी के चरित्र पर शक करने लगा और बार-बार उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा. यही नहीं महिला का आरोप है कि उसका पति उसे भी एचआईवी संक्रमित करने की धमकी देता है. रोजाना की मारपीट और पॉजिटिव करने वाली धमकी से परेशान होकर महिला ने कई बार पंचायत भी की. पंचायत में माफी मांगने के बाद मामला टल जाता.
2022 में मारपीट से परेशान होकर पीड़ित पत्नी ने कोर्ट का सहारा लिया और घरेलू हिंसा का केस फाइल किया. कोर्ट से मामला पानीपत प्रोटेक्शन ऑफिसर रजनी गुप्ता के पास पहुंचा. रजनी गुप्ता की काउंसलिंग और समझौते के बाद फैसला लिया गया कि पत्नी घर में तो रहेगी परंतु पति के साथ नहीं रहेगी. महिला की सास ने अब अपने 10 साल के पोते और बहू के लिए घर में अलग कमरा बनवाना शुरू कर दिया है ताकि वो अलग रह सकें.
पत्नी का कहना है कि वो पति के साथ बिल्कुल नहीं रहना चाहती परंतु अपने बेटे के भविष्य के लिए वो एक ही घर में उसके साथ रहने को तैयार हो गई. वह भी इस शर्त पर कि वह घर में रहेगी परंतु अपने पति के साथ नहीं बल्कि अलग कमरे में. महिला का कहना है कि पति के रोज रोज के झगड़े से उसके साथ रहना मुश्किल हो गया है. वो हर रोज उसे भी एचआईवी संक्रिमत करने की धमकी देता है.