ETV Bharat / bharat

उदय भान बने हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष, चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त - हरियाणा न्यूज़

पूर्व विधायक उदय भान को हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. उदय भान के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. उदय भान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है.

Udai Bhan-new-chief-of-haryana-congress
उदय भान हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 2:58 PM IST

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक उदय भान को हरियाणा में पार्टी की कमान सौंपी है. उदय भान के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. इनमें रामकिशन गुर्जर, श्रुति चौधरी, जितेंद्र कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्ता के नाम शामिल हैं. मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

उदय भान को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपे जाने से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने सोनिया गांधी से इस बारे में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी हाईकमान ने उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी. उदय भान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. खबर है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ही पार्टी हाईकमान को उनका नाम सुझाया था. उदय भान देश की 'आया राम, गया राम' राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के बेटे हैं. उदय भान पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे. उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक निर्वाचित हुए थे.

दलित समुदाय से आते हैं उदय भान
उदय भान दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस आलाकमान ने शायद इसी वजह से उनके नाम पर मुहर लगाई. उदय भान से पहले कुमारी सैलजा और अशोक तंवर भी दलित समुदाय से थे. हरियाणा में दलितों का बड़ा वोट बैंक है. इसके अलावा उदय भान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. हरियाणा में जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन बड़ी चुनौती है. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और हुड्डा गुट में तालमेल नहीं होने की वजह से कोई नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. माना जा रहा है कि उदय भान के प्रदेश अध्यक्ष बनने से ये टकराव कम होगा.

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष

चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिल गया है. कांग्रेस आलाकमान ने पूर्व विधायक उदय भान को हरियाणा में पार्टी की कमान सौंपी है. उदय भान के अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. इनमें रामकिशन गुर्जर, श्रुति चौधरी, जितेंद्र कुमार भारद्वाज और सुरेश गुप्ता के नाम शामिल हैं. मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है.

उदय भान को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपे जाने से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने सोनिया गांधी से इस बारे में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी हाईकमान ने उदय भान को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी. उदय भान को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. खबर है कि भूपेंद्र हुड्डा ने ही पार्टी हाईकमान को उनका नाम सुझाया था. उदय भान देश की 'आया राम, गया राम' राजनीति के जनक स्वर्गीय चौधरी गया लाल के बेटे हैं. उदय भान पलवल जिले के होडल व हसनपुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में उदय भान हार गए थे. उदय भान के पिता स्वर्गीय चौधरी गया लाल भी दो बार विधायक निर्वाचित हुए थे.

दलित समुदाय से आते हैं उदय भान
उदय भान दलित समुदाय से आते हैं. कांग्रेस आलाकमान ने शायद इसी वजह से उनके नाम पर मुहर लगाई. उदय भान से पहले कुमारी सैलजा और अशोक तंवर भी दलित समुदाय से थे. हरियाणा में दलितों का बड़ा वोट बैंक है. इसके अलावा उदय भान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते हैं. हरियाणा में जिला स्तर पर कार्यकारिणी का गठन बड़ी चुनौती है. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा और हुड्डा गुट में तालमेल नहीं होने की वजह से कोई नियुक्ति नहीं हो पा रही थी. माना जा रहा है कि उदय भान के प्रदेश अध्यक्ष बनने से ये टकराव कम होगा.

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा बनीं हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष

Last Updated : Apr 27, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.