पानीपत: हरियाणा में जननायक जनता पार्टी के प्रदेश सचिव बलजीत टूर्ण के सेक्टर 18 स्थित मकान नंबर 1658 पर देर रात लूट की बड़ी वारदात हुई. बदमाशों ने उनकी पत्नी के सिर में बोतल मार कर घर से करीब 25.50 लाख रुपये लूट लिया. उस समय जेजेपी नेता की पत्नी घर पर अकेली थीं. इस दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस विधायक के घर पर ईडी की रेड, टीम ने खंगाले पेट्रोल पंप और प्रॉपर्टी डीलिंग के दस्तावेज
जानकारी के अनुसार, सेक्टर- 13-17 थाने की पुलिस देर रात तक मुकदमा दर्ज करने में जुटी हुई थी. इसी बीच सुबह एक बार फिर इस परिवार के साथ एक और घटना घटित हो गई. जेजेपी प्रदेश सचिव बलजीत टूर्ण के बेटे चांद लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी है.
वहीं, जेजेपी प्रदेश सचिव बलजीत टूर्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार को समालखा स्थित अपने पेट्रोल पंप पर गए थे. उनकी पत्नी रेखा घर पर अकेली थीं. रात करीब 9:30 बजे तहसील कैंप निवासी पिंकू हेलमेट पहनकर घर आया ताकि उसे कोई न पहचाने. उसने मकान का गेट खुलवाया. पिंकू बिजली मैकेनिक है. उनके घर की बिजली खराब होने पर वह आता था. उनकी पत्नी ने विश्वास कर दरवाजा खोल दिया. इसके बाद पिंकू ने आते ही पत्नी के सिर में बोतल मारी और घर में रखे 25.50 लाख रुपये लूटकर भाग गया. रेखा ने शोर मचाया तब तक आरोपी फरार हो चुका था.
उन्होंने कहा कि, रेखा ने देर रात फोन पर इसकी सूचना दी. जिसके बाद वह फौरन घर पहुंचे. जेजेपी प्रदेश सचिव की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मकान से सीसीटीवी फुटेज के अलावा अन्य सबूत जुटाए जा रहे हैं.
बता दें कि बलजीत टूर्ण का बिल्डिंग मटेरियल और प्रॉपर्टी का काम है. उनके 8 पेट्रोल पंप बताए जा रहे हैं. उनके दोनों बेटे सूरज और चांद करनाल के घरौंडा में निर्माणाधीन बैंक्वेट हॉल पर कार्य की प्रगति देखने गए थे. बलजीत लंबे समय से चौटाला परिवार से जुड़े रहे हैं. इनेलो के जेजेपी से अलग होने के बाद वे जेजेपी में शामिल हो गए थे. गौर रहे कि हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पानीपत में आते हैं तो बलजीत टूर्ण के पास जरूर जाते हैं.
हाई प्रोफाइल लूट की घटना के बाद पुलिस के सामने भी चुनौती खड़ी कर दी थी. लेकिन, आज सुबह बलजीत के बेटे चांद को गोली गोली लगी है. फिलहाल चांद का पानीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. अब देखना यह होगा कि इस लूट की वारदात और सुबह गोली चलने की घटना में क्या कुछ तथ्य निकल कर सामने आता है.
जेजेपी प्रदेश सचिव बलजीत टूर्ण के घर लूट की वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी. बदमाशों ने महिला के सिर पर बोतल से वार लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस वारदात में एक से अधिक बदमाश शामलि बताए जा रहे हैं. पुलिस की टीम हर एक एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. घर से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर आगाम जांच अमल में लाई जा रही है. - सुरेश कुमार, डीएसपी