झज्जर : भैंस ने कर दिया है मालिक को मालामाल. जी हां बिलकुल सही सुना आपने. हरियाणा के झज्जर में एक भैंस के चलते उसका मालिक हो चुका है मालामाल.
क्या है पूरा मामला ? : जानकारी के मुताबिक खानपुर कलां गांव में मुर्रा नस्ल की भैंस 4.60 लाख रुपए में बिकी है. इतने पैसों में भैंस के बिकने से खुश पशुपालक रणवीर ने भैंस को नोटों की माला पहनाकर विदाई दी. आपको बता दें कि मुर्रा भैंस की ख़ास बात ये है कि ये 26 किलो दूध देती है. जब गांव के आसपास के लोगों को इस बारे में जानकारी मिली वे इस भैंस को देखने के लिए पहुंच गए.
मुर्रा भैंस का रखा ख़ास ख्याल : खानपुर कलां गांव के ही रहने वाले मुर्रा भैंस के मालिक रणवीर श्योराण ने बताया कि उसने गांव के ही विकास से मुर्रा भैंस को करीब 78 हजार रुपए में खरीदा था. उसने मुर्रा भैंस का बहुत ही अच्छे से ख्याल रखा ख़ासतौर पर उसकी डाइट का. मुर्रा भैंस की उम्र करीब 6 साल बताई जा रही है. खानपुर कलां गांव के ही रहने वाले मालविंद्र ने भैंस को 4.60 लाख रुपए में खरीदा है. रणवीर के मुताबिक इस क्षेत्र में अब तक ये सबसे ज्यादा रेट से बिकने वाली भैंस है.
पशुपालन को लेकर बढ़ा रुझान : वहीं क्षेत्र के पार्षद शिवकुमार खोरडा ने बताया कि इस इलाके में पहले मुर्रा नस्ल की भैंस नहीं मिला करती थी. अब कुछ अरसे से क्षेत्र में मुर्रा भैंस देखने को मिल रही है. रोज़गार के लिए अब ज्यादातर किसान और महिलाएं भी भैंस और गाय पाल रही है. इतनी बड़ी कीमत पर मुर्रा भैंस का बिकना क्षेत्र के लिए गर्व की बात है और उम्मीद है कि अब और भी लोग मुर्रा भैंस को पालेंगे और अपनी किस्मत बदल डालेंगे.
ये भी पढ़ें : 'बादल' और 'शहंशाह' के बाद 'धर्मा' का जलवा, सुंदरता में जीत चुकी ढेरों खिताब, जानें इसे क्यों कहा जाता है 'काला सोना'