चंडीगढ़ में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के आगे बेबस 17 साल की लड़की ने रविवार 23 जुलाई 2023 को आत्महत्या कर ली. अब मृतका के सुसाइड नोट से हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. मृतका के परिजनों के मुताबिक किशोरी ने सुसाइड नोट में बताया कि है कि उसका प्रेमी उससे हिंदू बनकर मिला था. बाद में वो मुस्लिम युवक निकला. आरोपी ने ना केवल 3 साल तक नाबालिग का शारीरिक शोषण किया, बल्कि धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया. मृतका को इस्लाम से जोड़ने के लिए आरोपी ने उसे आयतें और नोट्स लिख कर भी भेजे थे.
नाबालिग ने की आत्महत्या: खबर है कि 23 जुलाई 2023 यानी रविवार को चंडीगढ़ की नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी अनस सुलेमानी नाम के युवक को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है. मृतका के परिजनों ने इसे लव जिहाद का मामला बताया है. मृतका के पिता की मांग है कि मामले में धारा 295ए को जोड़ा जाए. मृतका के पिता ने बताया कि विजय नाम का लड़का उनकी बेटी से मिला था. जो असल में अनस सुलेमानी है.
मृतका के पिता के मुताबिक लड़की की मौत से कुछ दिन पहले ही उन्हें दोनों की दोस्ती के बारे में पता चला. पहले उन्होंने इसे एक सामान्य दोस्ती के तौर पर देखा, लेकिन अचानक से उन्होंने अपनी बेटी के व्यवहार में बदलाव देखा. उनकी बेटी कभी आईफोन और कभी सोने की बालियां बनवाने की मांग करने लगी. कई बार तो वो अपने कमरे से बाहर नहीं निकलती थी. जब परिजनों ने उससे पूछा तो किशोरी ने बताया कि उसका विजय के साथ तीन साल से संबंध है. विजय ने उसका शारीरिक शोषण किया है. लड़की ने बताया कि ये बात उसे बाद में पता चली कि विजय हिंदू नहीं, बल्कि मुस्लिम है.
कमरे से मिले इस्लामिक दस्तावेज: मौत से पहले किशोरी ने अपने परिजनों के बताया कि आरोपी का असली नाम विजय नहीं, बल्कि अनस सुलेमानी है. आरोपी उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. इसके बाद किशोरी के पिता ने उसे समझाया और इस बात को वहीं पर खत्म करने को कहा. लड़की के पिता ने कहा कि मुझे नहीं मालूम था कि वो आत्महत्या कर लेगी. लड़की की मौत के बाद परिजनों ने जब उसके कमरे को चेक किया तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. उनकी बेटी के कमरे से सुसाइड नोट के साथ 5 आयतें भी लिखी हुई मिली. इसके साथ ही इस्लाम धर्म से जुड़े हुए दस्तावेज मिले.
दस्तावेजों में ये बताया गया था कि नमाज कैसे अदा की जाती है. बैठने की क्या स्थिति होनी चाहिए. इसकी ड्राइंग भी बरामद हुई. उनका कहना है कि पुलिस ने भले ही इस मामले में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन धर्म परिवर्तन के एंगल से इसकी जांच नहीं की जा रही है. लिहाजा लड़की के पिता ने इस मामले में धारा 295 ए के तहत केस दर्ज करने की मांग की है. लड़की के पिता के मुताबिक उसके कमरे से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. जिमसें लड़की ने लिखा है कि पिछले चार सप्ताह से वो काफी परेशान है. उसके बॉयफ्रेंड ने उसका सब कुछ खराब कर दिया.
ये भी पढ़ें: चंडीगढ़ में नाबालिग लड़का और लड़की ने की आत्महत्या, टेरेस गार्डन में संदिग्ध अवस्था में मिले शव
सुसाइड नोट में लड़की ने लिखा कि तीन साल तक आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया. जब लड़की को उसके मुस्लिम होने का पता चला तो दोनों को बीच झगड़े होने लगे. दोनों का ब्रेकअप हो गया. किशोरी ने आगे लिखा कि उसने अनस से कई बार मिन्नतें की. मगर अनस ने उससे कहा कि क्यों उसके पीछे पड़ी है, जा कर मर जा. एक बार जब उसने अनस से मिलने के लिए कहा तो पहले उसने मना कर दिया. जब वो मिला तो आरोपी ने उसका फोन देखने की मांग की.
इस मामले में समाज जागरण मंच भी आगे आ गया है. मन से जुड़ी अधिवक्ता प्रीति सिंह ने बताया कि ये एक साधारण आत्महत्या का मामला नहीं है. ये लव जिहाद का मामला है. पुलिस को इस एंगल से मामले में धाराएं लगानी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए.- प्रीति सिंह, अधिवक्ता
लड़की ने सुसाइड नोट में लिखा कि जब उसने अनस को अपना मोबाइल दिखाने से मना किया तो अनस ने उसे धक्का दिया और बुरी तरह पीटा. एक बार तो किशोरी ने सोच लिया था कि वो अनस के लिए मुस्लिम भी बन जाएगी, मगर वो किसी और को प्यार करने लग गया था. वो उस लड़की के साथ घूमने फिरने और चैट करने लगा था. वो लड़की भी पीछे नहीं हट रही थी. मृतका ने अपने सुसाइड नोट में कहा है कि वो जो भी कर रही है, उन दोनों की वजह से कर रही है, क्योंकि उन्होंने उसका जीना मुहाल कर दिया है.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर लिया गया है. आरोपी पर पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. जहां तक लव जिहाद वाली बात है. इस संबंध में अभी तक परिजनों की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है. अगर परिजन इस संबंध में शिकायत देते हैं, तो उसके मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले की जांच चल रही है- रामगोपाल, डीएसपी, चंडीगढ़ पुलिस