करनाल: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो (gurpatwant pannu new video) जारी कर हरियाणा को खालिस्तान बनाने का दावा किया है. इतना ही नहीं उसने करनाल के डीएवी स्कूल और दयाल सिंह कॉलेज की दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिखे हैं. इन दोनों शिक्षण संस्थानों की दीवारों पर पंजाबी में 'हरियाणा बनेगा खालिस्तान' लिखा गया. जिसको पता लगने के बाद बाद में काली स्याही लगाकर मिटा दिया गया.
वीडियो जारी कर गुरपतवंत पन्नू (khalistani terrorist gurpatwant pannu) ने कहा कि खालिस्तान की मुहिम वोटों में बदलेगी. गुरपतवंत पन्नू ने मुख्यमंत्री और अनिल विज का नाम लेते हुए कहा कि खालिस्तान की मुहिम वोटों में बदलेगी. आने वाली 26 जनवरी को हरियाणा में खालिस्तान की वोटिंग होगी और हरियाणा खालिस्तान बनेगा. पंजाब का हिस्सा भी हरियाणा को बनाया जाएगा.
करनाल में कुछ दिन पहले खालिस्तानी पोस्ट पर कमेंट करने से नाराज कुछ युवकों ने एक युवक की दिनदहाड़े लाठी डंडों से पिटाई की गई थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ था. इसके बाद भी अभी तक इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. इस घटना का भी गुरपतवंत पन्नू ने अपनी वीडियो में जिक्र किया है.
करनाल एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि एक मामला आया था कि कोई अज्ञात व्यक्ति डीएवी स्कूल और दयाल सिंह कॉलेज के सामने की दीवार पर खालिस्तान के संबंध में नारे लिखकर चला गया है. उसके बाद हमारी टीमें वहां पर पहुंची और मौके से उसकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करवाई गई. इस संबंध में थाना सिविल लाइन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 153 ए, 120बी आईपीसी व यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गंगाराम पूनिया ने बताया कि मामले की जांच जारी है. सीआईए की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. जिससे कुछ अहम लीड भी हमारे हाथ लगी है. सीसीटीवी फुटेज और बाकी जो साक्ष्य हैं उनके आधार पर जांच की जा रही है. जो भी इस मामले में शामिल है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.