पानीपत: हरियाणा के पानीपत सेक्टर- 29 इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित आरटेक्स होम फर्निशिंग इंडस्ट्री में भीषण आग लग गई. सुबह 5:00 से शॉर्ट सर्किट के कारण फैक्ट्री में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. करीब 15 गाड़ियां के साथ दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए जुटे हुए हैं. लेकिन कॉटन वेस्ट का माल होने की वजह आग पर काबू पाने में परेशानी हो रही है. वहीं, फैक्ट्री की दीवारें तोड़कर अंदर रखे सामान को बाहर निकलने का भी प्रयास किया जा रहा है.
आग लगने से 1 करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान: आग लगने के कारण अभी तक फैक्ट्री में रखे होम फर्निशिंग का सामान जलकर खाक हो चुका है. गनीमत यह रही कि सुबह 5:00 बजे फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था. अभी तक फैक्ट्री में करीब 1 करोड़ रुपये का नुकसान बताया जा रहा है. आग अभी भी फैक्ट्री में लगी हुई है और दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Haryana News: रेवाड़ी में कार शोरूम में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा नई गाड़ियां जलकर राख
आसपास के इंडस्ट्रीज कराए गए खाली: इंडस्ट्रियल एरिया में दूसरी फैक्ट्री को नुकसान न पहुंचे इसको लेकर सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है. आस-पास के क्षेत्र को खाली करवाया गया है. इसके अलावा साथ लगती अन्य इंडस्ट्रीज को भी खाली करने के निर्देश दिए गए हैं. तीन मंजिला इस बिल्डिंग में आग होने के कारण बिल्डिंग के भी गिरने की संभावना बनी हुई है.
सुबह से ही NFL, थर्मल, रिफाइनरी, समालखा, पानीपत समेत करनाल और घरौंडा फायर स्टेशन से गाड़ियां मौके पर आग को कबू करने मंगवाई गई हैं. लेकिन, आग ने इंडस्ट्री को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है. दीवारें तोड़कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. -अमित पुरी, लीडिंग फायर मैन
ये भी पढ़ें: Fire Incident in Faridabad: फरीदाबाद में कॉलेज बस में लगी भयंकर आग, बाल-बाल बची 25 से 30 छात्रों की जान