ETV Bharat / bharat

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर विवादित बयान, अमित मालवीय ने कहा- यही विचार सोनिया गांधी के लिए है क्या? - हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देब

Haryana Congress President Controversial Statement: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के एक पुराने बयान पर नया विवाद छिड़ गया है. पीएम मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर इशारा करते हुए उदयभान ने ये आपत्तिजनक बयान दिया था. उनके बयान को ट्वीट करते हुए बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोला है.

Haryana Congress President Controversial Statement
Uday bhan statement on pm modi
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 23, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 6:29 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उदयभान का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया है.

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा है- हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष @INCUdaiBhan अपने चरित्र का परिचय दे रहे हैं. क्या सोनिया गांधी के लिए भी इनके ऐसे ही विचार हैं? एक बार फिर यह स्पष्ट है कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी घृणित भाषा का प्रयोग करने के लिए कांग्रेस में लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए गांधी परिवार ऐसे लोगों को ईनाम देता है. राहुल गांधी उनसे स्वयं मिलने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का विवादित बयान: अनिल विज का मानसिक संतुलन बिगड़ा, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत

उदयभान के इस बयान पर हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देब की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बयान को शर्मनाक बताया है. बिपल्ब देब ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया गया है और कांग्रेस की मानसिकता यही है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक भाषा बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी भाषा का प्रयोग सामान्य जीवन में नहीं होना चाहिए. यह बहुत ही निंदनीय बात है.

मैंने यह बयान करीब डेढ़ साल पहले दिया था लेकिन आज भी मैं अपने बयान पर कायम हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं कहा है. विवादित और अमर्यादित वो बयान है जो देश की संसद में बीजेपी के सांसद ने दिया और मंत्री पीछे बैठकर मुस्कुरा रहे हैं. उदयभान, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की रणदीप सुरजेवाला को नसीहत, मर्यादित भाषा का रखें ध्यान

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी उदयभान का एक पुराना बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बयान में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उदयभान का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया है.

अमित मालवीय ने अपने ट्वीट में लिखा है- हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष @INCUdaiBhan अपने चरित्र का परिचय दे रहे हैं. क्या सोनिया गांधी के लिए भी इनके ऐसे ही विचार हैं? एक बार फिर यह स्पष्ट है कि देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी घृणित भाषा का प्रयोग करने के लिए कांग्रेस में लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है. इसके लिए गांधी परिवार ऐसे लोगों को ईनाम देता है. राहुल गांधी उनसे स्वयं मिलने जाते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का विवादित बयान: अनिल विज का मानसिक संतुलन बिगड़ा, उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत

उदयभान के इस बयान पर हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देब की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बयान को शर्मनाक बताया है. बिपल्ब देब ने कहा है कि यह प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया गया है और कांग्रेस की मानसिकता यही है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के बयान पर राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे शर्मनाक भाषा बताया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी भाषा का प्रयोग सामान्य जीवन में नहीं होना चाहिए. यह बहुत ही निंदनीय बात है.

मैंने यह बयान करीब डेढ़ साल पहले दिया था लेकिन आज भी मैं अपने बयान पर कायम हूं. इसमें कुछ भी गलत नहीं कहा है. विवादित और अमर्यादित वो बयान है जो देश की संसद में बीजेपी के सांसद ने दिया और मंत्री पीछे बैठकर मुस्कुरा रहे हैं. उदयभान, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष

ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की रणदीप सुरजेवाला को नसीहत, मर्यादित भाषा का रखें ध्यान

Last Updated : Sep 23, 2023, 6:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.