भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह के पास अश्लील वीडियो कॉल आने का मामला सामने आया है. खबर है कि सांसद मीटिंग में बैठे थे, इस दौरान उनके पास व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल आई. जब सांसद ने वीडियो कॉल को उठाया तो उसमें अश्लील वीडियो चलता दिखाई दिया. जिसके बाद सांसद धर्मबीर सिंह ने भिवानी साइबर क्राइम थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई.
भिवानी साइबर थाना के एसएचओ विकास ने बताया कि उन्हें बीजेपी सांसद धर्मबीर सिंह की तरफ से एक शिकायत मिली है. सांसद के सचिव ने इस शिकायत में बताया है कि सांसद धर्मबीर सिंह के फोन पर व्हाट्सअप वीडियो कॉल आई थी. जब सांसद ने कॉल रिसीव की तो सामने अश्लील वीडियो चल रहा था. सांसद ने अश्लील वीडियो को तुरंत ही काट दिया और इसकी शिकायत साइबर पुलिस थाना में दर्ज करवाई.
सांसद की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. अंजान वीडियो कॉलर के नंबर को ट्रेस कर जल्द ही गिरफ्तार करने की दिशा में साइबर पुलिस बढ़ रही है. आरोपी ने ब्लैकमेल और धोखाधड़ी के अंदेशे से वीडियो कॉल की होगी. इस वीडियो कॉल का नंबर क्या है और इसे करने वाला कौन है. इसका पता लगाने का काम किया जा रहा है.- एसएचओ विकास, साइबर थाना भिवानी
साइबर क्राइम थाना एसएचओ विकास ने बताया कि किसी भी व्यक्ति के फोन पर अनजान व्यक्ति से कोई वीडियो कॉल आती है, तो उसे उठाने से गुरेज करना चाहिए. उन्होंने जनता से अपील की कि अनजान व्यक्ति की वीडियो कॉल को लोग ना उठाए, क्योंकि दूसरी तरफ से कुछ फ्रॉड किस्म के लोग अश्लील वीडियो चलाकर स्क्रीन शेयर कर बाद में ब्लैकमेल करते हैं. जिससे व्यक्ति को परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि यदि ऐसी कोई वीडियो आती है, तो इसकी सूचना साइबर क्राइम थाना में दर्ज करवाएं, ताकि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सके.