सोनीपत: उलदेपुर ठरू गांव सोनीपत में गाय की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खबर है कि गेहूं के खेत में घुसी गाय को अजय नाम के शख्स ने बेरहमी से पीटा. अजय ने गाय को इतना पीटा कि वो अधमरी हो गई. इसके बाद अजय ने रस्सियों से उसका गला दबा दिया. जिससे गाय की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही उलदेपुर ठरू गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलती ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद पुलिस ने गाय के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. बता दें कि गाय के गले में कटने का निशान बना हुआ है. वहीं सूचना मिलने पर गौ रक्षक भी मौके पर पहुंचे और जमकर बवाल काटा. सदर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि हमें डायल 112 से सूचना मिली थी कि गांव उलदेपुर ठरू में अजय नाम के शख्स ने गाय को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. इस पूरे मामले में हमने गौरक्षक की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अजय को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस पूछताछ में अजय ने बताया कि गाय उसकी गेहूं की फसल को खराब कर रही थी. रोजाना वो अजय के खेतों में घुसकर गेहूं को खराब करती थी. जिससे गुस्साए अजय ने गाय की जमकर पिटाई की और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने गाय की हत्या के आरोपी अजय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गांव के माहौल को खराब नहीं होने दिया जाएगा.