ETV Bharat / bharat

भारत में ओमीक्रोन के 214 मामले, दिल्ली में सबसे ज्यादा 57 केस

भारत में कोविड-19 (Covid-9 in India) के एक दिन में 6,317 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, देश में ओमीक्रोन के मामलों की संख्या अब 214 हो गए हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है.

भारत में कोरोना
भारत में कोरोना
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 11:05 AM IST

Updated : Dec 22, 2021, 12:29 PM IST

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 (Covid-9 in India) के 6,317 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई. वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' (corona new variant Omicron) के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राज्य

ओमीक्रोन

के मामले

1दिल्ली57
2महाराष्ट्र54
3तेलंगाना24
4कर्नाटक19
5राजस्थान18
6केरल15
7गुजरात14
8जम्मू-कश्मी3
9ओडिशा2
10उत्तर प्रदेश2
11आंध्र प्रदेश2
12चंडीगढ़1
13लद्दाख1
14तमिलनाडु1
15पश्चिम बंगाल1
कुल214

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ओमीक्रोन के ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. दिल्ली में 'ओमीक्रोन' स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं. देशभर में अब तक ओमीक्रोन के कुल 213 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 90 लोग ठीक हो चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है, जो 575 दिन में सबसे कम है. 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 78,190 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 907 की कमी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

नई दिल्ली : भारत में कोविड-19 (Covid-9 in India) के 6,317 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई. वहीं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' (corona new variant Omicron) के 213 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 90 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

राज्य

ओमीक्रोन

के मामले

1दिल्ली57
2महाराष्ट्र54
3तेलंगाना24
4कर्नाटक19
5राजस्थान18
6केरल15
7गुजरात14
8जम्मू-कश्मी3
9ओडिशा2
10उत्तर प्रदेश2
11आंध्र प्रदेश2
12चंडीगढ़1
13लद्दाख1
14तमिलनाडु1
15पश्चिम बंगाल1
कुल214

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ओमीक्रोन के ये मामले 15 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए. दिल्ली में 'ओमीक्रोन' स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं. देशभर में अब तक ओमीक्रोन के कुल 213 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से 90 लोग ठीक हो चुके हैं.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

वहीं, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है, जो 575 दिन में सबसे कम है. 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 55 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 78,190 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 907 की कमी दर्ज की गयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है.

Last Updated : Dec 22, 2021, 12:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.