ETV Bharat / bharat

हरियाणा के पलवल में कांग्रेस महिला नेत्री व वकील ने सरेआम चलाई गोलियां, पंजाबी गानों पर झूमती नजर आईं - Congress woman leader firing

म्हारी छोरियां छोरों से कम से के, ये तो धाएं धाएं गोलियों भी चलावें. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं सरेआम सड़क पर दना दन गोलियां चला रहीं हैं. इन महिलाओं में एक कांग्रेस की नेत्री (woman fire in Palwal) है तो दूसरी अपराधियों को कानून का पाठ पढ़ाने वाली वकील. अब इन दोनों पर कानून का शिकंजा कस गया है.

woman Congress leader fire in Palwal
पलवल में कांग्रेस नेत्री ने की फायरिंग
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 9:44 AM IST

पलवलः हरियाणा के पलवल में कांग्रेस नेत्री सहित दो महिलाओं के द्वारा सरेआम हथियार लहराकर हवाई फायरिंग (Congress woman leader fire in Palwal) करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों महिलाएं बीच सड़क पर गोलियां चला रहीं हैं और पंजाबी गानों पर नाच रही हैं. महिलाओं ने फायरिंग करते का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला है. ये वीडियो पुलिस के साइबर सेल की नजर में आ गया जिसके बाद इन महिलाओं पर ये फुकरापंथी भारी पड़ती दिखाई दे रही है.

फायरिंग के मामले में पलवल साइबर सेल (Palwal cyber cell) के प्रभारी विनोद कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. विनोद कुमार सोशल मीडिया पर गैर कानूनी गतिविधियों, आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी रखते हैं. उन्होंने बताया कि बीती 16 सितंबर को वह सोशल मीडिया को मॉनिटर कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक इंस्टाग्राम की आईडी पर दो महिलाएं अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दीं. महिलाएं अवैध हथियार से सरेआम सड़क पर फायरिंग कर रही थीं. उन्हें आईडी पर महिलाओं की पांच वीडियो मिली. वीडियो में दोनों महिलाएं पंजाबी गानों पर नाच रही हैं और हवाई फायर कर रही हैं.

हरियाणा के पलवल में कांग्रेस नेत्री ने की फायरिंग.

पलवल शहर थाना प्रभारी रेणु देवी ने बताया कि वीडियो में महिलाओं द्वारा प्रयोग किए हथियारों के बारे में पुलिस लाइन से रिपोर्ट प्राप्त की गई है. जिसके बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ आईटी एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रेणु देवी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रही दोनों महिलाओं की पहचान हो गई है. एक महिला पलवल के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम हैं जो कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री हैं. दूसरी महिला वार्ड नंबर 26 की रहने वाली पूनम राव हैं जो पेश से अधिवक्ता हैं.

उन्होंने कहा कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील कि है कि वो इस तरह फायरिंग करते हुए का वीडियो न डालें. ये कानूनन अपराध है.


इसे भी पढ़ें- yamunanagar crime news: दूसरी बार CIA-2 की गाड़ी को लूटने की कोशिश, दबोचे गए दो बदमाश

पलवलः हरियाणा के पलवल में कांग्रेस नेत्री सहित दो महिलाओं के द्वारा सरेआम हथियार लहराकर हवाई फायरिंग (Congress woman leader fire in Palwal) करने का वीडियो वायरल हो रहा है. दोनों महिलाएं बीच सड़क पर गोलियां चला रहीं हैं और पंजाबी गानों पर नाच रही हैं. महिलाओं ने फायरिंग करते का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर डाला है. ये वीडियो पुलिस के साइबर सेल की नजर में आ गया जिसके बाद इन महिलाओं पर ये फुकरापंथी भारी पड़ती दिखाई दे रही है.

फायरिंग के मामले में पलवल साइबर सेल (Palwal cyber cell) के प्रभारी विनोद कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. विनोद कुमार सोशल मीडिया पर गैर कानूनी गतिविधियों, आपत्तिजनक पोस्ट पर निगरानी रखते हैं. उन्होंने बताया कि बीती 16 सितंबर को वह सोशल मीडिया को मॉनिटर कर रहे थे. उसी दौरान उन्हें एक इंस्टाग्राम की आईडी पर दो महिलाएं अवैध हथियार लहराते हुए दिखाई दीं. महिलाएं अवैध हथियार से सरेआम सड़क पर फायरिंग कर रही थीं. उन्हें आईडी पर महिलाओं की पांच वीडियो मिली. वीडियो में दोनों महिलाएं पंजाबी गानों पर नाच रही हैं और हवाई फायर कर रही हैं.

हरियाणा के पलवल में कांग्रेस नेत्री ने की फायरिंग.

पलवल शहर थाना प्रभारी रेणु देवी ने बताया कि वीडियो में महिलाओं द्वारा प्रयोग किए हथियारों के बारे में पुलिस लाइन से रिपोर्ट प्राप्त की गई है. जिसके बाद दोनों महिलाओं के खिलाफ आईटी एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. रेणु देवी के मुताबिक वीडियो में नजर आ रही दोनों महिलाओं की पहचान हो गई है. एक महिला पलवल के वार्ड नंबर 14 की रहने वाली चंचल उर्फ दिशा गौतम हैं जो कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री हैं. दूसरी महिला वार्ड नंबर 26 की रहने वाली पूनम राव हैं जो पेश से अधिवक्ता हैं.

उन्होंने कहा कि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से अपील कि है कि वो इस तरह फायरिंग करते हुए का वीडियो न डालें. ये कानूनन अपराध है.


इसे भी पढ़ें- yamunanagar crime news: दूसरी बार CIA-2 की गाड़ी को लूटने की कोशिश, दबोचे गए दो बदमाश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.