धारवाड़: कर्नाटक विधान परिषद के अध्यक्ष बसवराज होराट्टी ने रविवार को कहा कि वह भाजपा में शामिल होंगे और संभवत: पश्चिम शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आगामी एमएलसी चुनावों के लिए इसके उम्मीदवार होंगे. 1980 से लगातार सात बार एमएलसी चुने गए बसवराज होराट्टी (Basavaraj Horatti) ने जद (एस) से अपना नाता तोड़ लिया है.
होराट्टी ने कहा, 'भाजपा में शामिल होने का समय आ गया है, पता नहीं कब सभी (भाजपा) नेताओं ने मुझे बताया, मैंने भी इसे स्वीकार कर लिया है. मेरे खातिर उन्होंने इस सीट से किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है.' पत्रकारों से बात करते हुए, उन्होंने कहा कि जद (एस) नेता एचडी कुमारस्वामी ने भी कहा कि उन्हें होराती के फैसले पर कोई आपत्ति नहीं है.
मैं अभी भी अध्यक्ष हूं, चुनाव घोषित होने के बाद नामांकन दाखिल करने से पहले मैं भाजपा में शामिल हो जाऊंगा. मुख्यमंत्री (बसवराज बोम्मई) और येदियुरप्पा (भाजपा नेता) सहित सभी नेता सहमत हो गए हैं. येदियुरप्पा ने मुझे कल (शनिवार) फोन किया और कहा कि जे पी नड्डा (भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष) सहमत हैं, चीजें लगभग फाइनल है. साथ ही एचडी कुमारस्वामी भी स्वतंत्र रूप से भाजपा से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गए.
ये भी पढ़ें- बेंगलुरु के पूर्व पुलिस आयुक्त आम आदमी पार्टी में होंगे शामिल
सबसे वरिष्ठ एमएलसी माने जाने वाले होराट्टी को उत्तरी कर्नाटक से जद (एस) के प्रमुख चेहरे के रूप में देखा जाता था. वह राज्य के शिक्षा मंत्री रहे थे और फरवरी 2021 में विधान परिषद के अध्यक्ष के रूप में चुने गए थे. स्नातकों और शिक्षकों के निर्वाचन क्षेत्रों से एमएलसी चुनाव जून या जुलाई में होने की उम्मीद है.