हैदराबाद : भारत के सर्वाधिक विकसित नगरों में एक हैदराबाद ऐसा शहर है, जिसमें कई अरबपति हैं तो आसपास कई गरीब लोग भी हैं.
शहर में स्थित गुडिमलकापुर नवोदय स्कूल, जहां से एक दिल को छू जाने वाली तस्वीर सामने आ रही है.
आपको बता दें कि EENADU (ईनाडु) अखबार ने एक ऐसी तस्वीर छापी है, जो समाज के उस फासले को दर्शा रही है, जिसके एक तरफ संसाधनों का समंदर है तो दूसरी तरफ जीवन की बुनियादी सुविधाओं की एक बूंद अब भी कोसों दूर है.
अखबार की तस्वीर दर्शा रही है कि किस तरह से एक छोटी बच्ची हाथ में खाली कटोरा लेकर क्लास रूम के बाहर दोपहर के भोजन का बेसब्री से इंतजार कर रही है और चुपचाप से बच्चों की कलास की तरफ देखकर क्लास खत्म होने का इंतजार कर रही है.
पढे़ं : हैदराबाद : काचीगुडा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, 12 घायल
बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं थी, लेकिन वह खाना मिलने पर रोज स्कूल आती थी.
जब बच्ची से इस सबकी वजह पूछी गयी तो उसने जवाब दिया कि उसके लिए बचा हुआ खाना परोसा जाएगा. आपको बता दें कि इस तस्वीर को देखकर शिक्षा विभाग ने बच्ची को स्कूल में भर्ती करा दिया है.
केंद्रीय गृह मंत्री किशन रेड्डी ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कलेक्टर को गरीब बच्चों को खाने के लिए पर्याप्त उपाय करने का भी आदेश दिया. साथ ही कलक्टर से यह भी पूछा गया कि वे स्लम एरिया में गरीब बच्चों के लिए कैसी योजनाएं पेश कर रहे हैं और उन्हें किस तरह लागू किया जा रहा है?