ETV Bharat / bharat

स्कूल की अनुकरणीय पहल : खाली कटोरा लेकर क्लासरूम में झांक रही मासूम को दिया दाखिला - photograph was captured by EENADU newspaper

भारत में कईं जगहें ऐसी हैं, जहां लोगों के लिए दो वक्‍त का भोजन जुटा पाना एक चुनौती है, वहीं शिक्षा किसी सपने से कम नहीं है. ऐसे में ईनाडु (EENADU) अखबार ने एक ऐसी तस्वीर छापी है, जो बहुत कुछ बयां करती नजर आ रही है. पढे़ं पूरा विवरण...

खाली कटोरे को लेकर क्लासरूम में झांकती मासूम.
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 3:54 PM IST

हैदराबाद : भारत के सर्वाधिक विकसित नगरों में एक हैदराबाद ऐसा शहर है, जिसमें कई अरबपति हैं तो आसपास कई गरीब लोग भी हैं.

शहर में स्थित गुडिमलकापुर नवोदय स्कूल, जहां से एक दिल को छू जाने वाली तस्वीर सामने आ रही है.

आपको बता दें कि EENADU (ईनाडु) अखबार ने एक ऐसी तस्वीर छापी है, जो समाज के उस फासले को दर्शा रही है, जिसके एक तरफ संसाधनों का समंदर है तो दूसरी तरफ जीवन की बुनियादी सुविधाओं की एक बूंद अब भी कोसों दूर है.

hungry little girls come to the school house during midday meal.
स्कूल के लिए तैयार होती मासूम.

अखबार की तस्वीर दर्शा रही है कि किस तरह से एक छोटी बच्ची हाथ में खाली कटोरा लेकर क्लास रूम के बाहर दोपहर के भोजन का बेसब्री से इंतजार कर रही है और चुपचाप से बच्चों की कलास की तरफ देखकर क्लास खत्म होने का इंतजार कर रही है.

पढे़ं : हैदराबाद : काचीगुडा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, 12 घायल

बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं थी, लेकिन वह खाना मिलने पर रोज स्कूल आती थी.

जब बच्ची से इस सबकी वजह पूछी गयी तो उसने जवाब दिया कि उसके लिए बचा हुआ खाना परोसा जाएगा. आपको बता दें कि इस तस्वीर को देखकर शिक्षा विभाग ने बच्ची को स्कूल में भर्ती करा दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री किशन रेड्डी ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कलेक्टर को गरीब बच्चों को खाने के लिए पर्याप्त उपाय करने का भी आदेश दिया. साथ ही कलक्टर से यह भी पूछा गया कि वे स्लम एरिया में गरीब बच्चों के लिए कैसी योजनाएं पेश कर रहे हैं और उन्हें किस तरह लागू किया जा रहा है?

हैदराबाद : भारत के सर्वाधिक विकसित नगरों में एक हैदराबाद ऐसा शहर है, जिसमें कई अरबपति हैं तो आसपास कई गरीब लोग भी हैं.

शहर में स्थित गुडिमलकापुर नवोदय स्कूल, जहां से एक दिल को छू जाने वाली तस्वीर सामने आ रही है.

आपको बता दें कि EENADU (ईनाडु) अखबार ने एक ऐसी तस्वीर छापी है, जो समाज के उस फासले को दर्शा रही है, जिसके एक तरफ संसाधनों का समंदर है तो दूसरी तरफ जीवन की बुनियादी सुविधाओं की एक बूंद अब भी कोसों दूर है.

hungry little girls come to the school house during midday meal.
स्कूल के लिए तैयार होती मासूम.

अखबार की तस्वीर दर्शा रही है कि किस तरह से एक छोटी बच्ची हाथ में खाली कटोरा लेकर क्लास रूम के बाहर दोपहर के भोजन का बेसब्री से इंतजार कर रही है और चुपचाप से बच्चों की कलास की तरफ देखकर क्लास खत्म होने का इंतजार कर रही है.

पढे़ं : हैदराबाद : काचीगुडा रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर, 12 घायल

बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं थी, लेकिन वह खाना मिलने पर रोज स्कूल आती थी.

जब बच्ची से इस सबकी वजह पूछी गयी तो उसने जवाब दिया कि उसके लिए बचा हुआ खाना परोसा जाएगा. आपको बता दें कि इस तस्वीर को देखकर शिक्षा विभाग ने बच्ची को स्कूल में भर्ती करा दिया है.

केंद्रीय गृह मंत्री किशन रेड्डी ने भी इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कलेक्टर को गरीब बच्चों को खाने के लिए पर्याप्त उपाय करने का भी आदेश दिया. साथ ही कलक्टर से यह भी पूछा गया कि वे स्लम एरिया में गरीब बच्चों के लिए कैसी योजनाएं पेश कर रहे हैं और उन्हें किस तरह लागू किया जा रहा है?

Intro:Body:



Hyderabad being a great city which have many billionaires also has many poor people around the city. A heartbreaking scene happened in Navodaya school, Gudimalkapur and a photograph was captured by EENADU newspaper which shows the poverty in them. Some hungry little girls come to the school house during midday meal.



A photograph of a girl waiting in front of the classroom was captured while she was holding the bowl hoping that the left food will be served for her. Seeing the picture, the Education Department has admitted the girl to the school.



Union Home Minister Kishan Reddy also responded on this issue and ordered collector to take adequate measures to satisfy the hunger of poor children. The Collector was also asked to submit a report on how the schemes are being introduced for the poor children in the slum and how ar they being implemented


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.