नई दिल्ली: सरकार ने हरियाणा से जनगणना 2021 के पहले चरण को शुरू करने का फैसला किया है. इसे एक मई 2020 से शुरू किया जाएगा और यह 15 जून 2020 तक चलेगी.
हरियाणा से जनगणना के पहले चरण को शुरू करने का निर्णय शुक्रवार को नई दिल्ली में एक बैठक में लिया गया.
बैठक में संभागीय आयुक्त, उपायुक्त और प्रमुख जनगणना अधिकारी उपस्थित थे. साथ ही बैठक में जनगणना 2021 की तैयारियों की समीक्षा की गई.
यह बैठक रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त विवेक जोशी द्वारा बुलाई गई थी.
पढ़ें- भड़क गए नीतीश के मंत्री, बोले- पागल है क्या, सस्पेंड करवा देंगे
बैठक में बताया गया कि डेटा को जमा करने के लिए लगभग 58,000 कार्यकर्ता और पर्यवेक्षकों की तैनाती की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक जनगणना का दूसरा चरण 9 फरवरी 28 फरवरी 2021 तक चलेगा. इसके बाद 1से 5 मार्च तक इस प्रक्रिया को दोहराया जाएगा.
गौरतलब है कि गिनती की पूरी प्रक्रिया एक मोबाइल ऐप की मदद से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस ऐप को भारत के रजिस्ट्रार जनरल (RGI) द्वारा डिजाइन किया गया है.
वक्तव्य के अनुसार जोशी ने कहा कि नागरिकों से कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा और उनसे केवल कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे.
उन्होंने कहा कि मुख्य जनगणना अधिकारी पहले से तैयार प्रश्नावली में से ही प्रश्न पूछेंगे.
जोशी ने कहा कि जनगणना के समय एकत्रित किया गया व्यक्तिगत डेटा गोपनीय रखा जाएगा.