मुंबई : महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कैदी को पेरोल पर छोड़ने के लिए रिश्वत मांगने के मामले में जेलर समेत चार सिपाहियों को निलंबित किया गया है. वहीं, जेल अधीक्षक हिरालाल जाधव का तबादला कर दिया गया है.
दरअसल, हत्या के आरोप में जेल में बंद आरोपी को पेरोल पर छोड़ने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. कैदी के बेटे को जेल के ही एक अन्य कैदी ने फोन कर कहा कि उसके पिता को पेरोल पर छोड़ा जा सकता है जिसके लिए उसे दो लाख रुपये देने होंगे.
इस बात पर कैदी के बेटे को शक हुआ क्योंकि कैदियों को जेल में फोन इस्तेमाल करने नहीं दिया जाता है, ऐसे में जेल से फोन कैसे आ सकता है. कैदी के बेटे ने फोन रिकॉर्डिंग के साथ जेल विभाग के महासंचालक सुनील रामानंद को इस मामले की जानकारी दी.
पढ़ें :- सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : रिया-शौविक की जमानत याचिका खारिज, 22 सितंबर तक जेल
जेल विभाग के महासंचालक ने कार्रवाई करते हुए जेल अधीक्षक हिरालाल जाधव का तबादला कर दिया. वहीं, जेलर समेत चार सिपाहियों को निलंबित किया गया है.