ETV Bharat / bharat

केंद्र को घेरने की तैयारी में कांग्रेस , 30 को 'भारत बचाओ रैली' संबोधित करेंगी सोनिया - Congress meeting to discuss about the upcoming rally

कांग्रेस वॉर रूम में शनिवार को पार्टी की अहम बैठक हुई. बैठक में सरकार के खिलाफ आर्थिक मंदी के मुद्दे पर मोर्चा खोलने की पूरी तैयारी है. पढे़ं पूरा विवरण..

वॉर रूम में अहम बैठक
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 12:14 PM IST

Updated : Nov 16, 2019, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की शनिवार को दिल्ली के वॉर रूम में अहम बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक बैठक में आर्थिक मंदी के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की तैयारी पर चर्चा हुई.

कांग्रेस 30 नवम्बर को रामलीला मैदान में आर्थिक मंदी के मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

पढे़ं : घरों को भेजे गये ब्रू शरणार्थियों की संख्या लेकर त्रिपुरा और मिजोरम सरकार के आंकड़ों में अंतर

बैठक के बाद नेताओं की राय-

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रमों के बारे में बात करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें आर्थिक मंदी, किसानों की समस्या, बेरोजगारी और अन्य मुद्दे शामिल हैं.

केसी वेणुगोपाल का बयान

कुमारी शैलजा ने कहा कि बैठक में हर प्रदेश के नेता शामिल हुए और सभी ने अपने रिपोर्ट दी. साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस 30 नवम्बर को भारत बचाओ रैली करने वाली है.

कुमारी शैलजा का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भारत को आर्थिक मंदी, भुखमरी, बेरोजगारी और तालाबंदी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.

कांग्रेस की अहम बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब रणदीप सुरजेवाला.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी की जो राय है, वही कांग्रेस की राय है.

अशोक गहलोत का बयान.

नाना भाई पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की वजह से सरकार की स्थिति खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में किसानों की स्थिति पर बात हो सकती है.

नाना भाई पटोले का बयान.
बैठक के पहले नेताओं की राय-

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह मीटिंग विशेष रूप से आर्थिक मंदी, किसान संकट और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गयी.

उन्होंने कहा, 'देश के 60 फीसदी से अधिक हिस्से ने इस आंदोलन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है. आज हमने फैसला किया कि जिला स्तर और राज्य सत्र पर आंदोलन को नवम्बर के अंत से पहले पूरा किया जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर को आर्थिक मंदी को लेकर सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर की रैली होगी, जिसे 'भारत बचाओ रैली' कहा जाएगा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस रैली को संबोधित करेंगी.

बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के पिछले बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं. लोगों के पास खाने के लिए रोटी नहीं है, वहीं बीजेपी के अहंकारी मंत्री जनता का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि शादियां बंद नहीं हुई हैं. पीएम मोदी अब देश के बच्चों की शादियां बंद कराना चाहते हैं. भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. अर्थव्यवस्था गिर गयी है. अनाजों, फलों की खपत गिर गई है. ग्रामीण और शहर में इनका प्रतिशत गिर गया है.

मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीति पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भगवान ही जाने, कल क्या होगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे

आपको बता दें कि आर्थिक मंदी को लेकर 30 नवम्बर को कांग्रेस की आगामी रैली और अन्य राज्यों में महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों के बारे में चर्चा करने के लिए कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में देश की राजनीति से लेकर कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की खबर है. इस बैठक में कांग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से मौजूद नहीं रहीं. हालांकि खबर के मुताबिक कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह, पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर बैठक करेगी.

बता दें कि अहमद पटेल, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल, मोतीलाल वोहरा, नारायणस्वामी, प्रियंका गांधी, शक्ति सिंह गोहिल, सुभाष चोपड़ा, ओमान चंद पाटिल, उत्तम कुमार रेड्डी, आनंद शर्मा, राजीव सातव बैठक में शामिल हुए.

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी की शनिवार को दिल्ली के वॉर रूम में अहम बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक बैठक में आर्थिक मंदी के मुद्दे पर कांग्रेस केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने की तैयारी पर चर्चा हुई.

कांग्रेस 30 नवम्बर को रामलीला मैदान में आर्थिक मंदी के मामले को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेगी.

पढे़ं : घरों को भेजे गये ब्रू शरणार्थियों की संख्या लेकर त्रिपुरा और मिजोरम सरकार के आंकड़ों में अंतर

बैठक के बाद नेताओं की राय-

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि केंद्र की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के कार्यक्रमों के बारे में बात करने के लिए यह बैठक बुलायी गयी थी, जिसमें आर्थिक मंदी, किसानों की समस्या, बेरोजगारी और अन्य मुद्दे शामिल हैं.

केसी वेणुगोपाल का बयान

कुमारी शैलजा ने कहा कि बैठक में हर प्रदेश के नेता शामिल हुए और सभी ने अपने रिपोर्ट दी. साथ ही उन्होंने बताया कि कांग्रेस 30 नवम्बर को भारत बचाओ रैली करने वाली है.

कुमारी शैलजा का बयान

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भारत को आर्थिक मंदी, भुखमरी, बेरोजगारी और तालाबंदी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.

कांग्रेस की अहम बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब रणदीप सुरजेवाला.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी की जो राय है, वही कांग्रेस की राय है.

अशोक गहलोत का बयान.

नाना भाई पटोले ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की वजह से सरकार की स्थिति खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि रविवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. दोनों नेताओं के बीच महाराष्ट्र में किसानों की स्थिति पर बात हो सकती है.

नाना भाई पटोले का बयान.
बैठक के पहले नेताओं की राय-

केसी वेणुगोपाल ने कहा कि यह मीटिंग विशेष रूप से आर्थिक मंदी, किसान संकट और बेरोजगारी को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कार्यक्रम को लेकर आयोजित की गयी.

उन्होंने कहा, 'देश के 60 फीसदी से अधिक हिस्से ने इस आंदोलन को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है. आज हमने फैसला किया कि जिला स्तर और राज्य सत्र पर आंदोलन को नवम्बर के अंत से पहले पूरा किया जाना चाहिए.'

उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर को आर्थिक मंदी को लेकर सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर की रैली होगी, जिसे 'भारत बचाओ रैली' कहा जाएगा. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस रैली को संबोधित करेंगी.

बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगड़ी के पिछले बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मंत्री अपना राजनीतिक संतुलन खो बैठे हैं. लोगों के पास खाने के लिए रोटी नहीं है, वहीं बीजेपी के अहंकारी मंत्री जनता का मजाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि शादियां बंद नहीं हुई हैं. पीएम मोदी अब देश के बच्चों की शादियां बंद कराना चाहते हैं. भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. अर्थव्यवस्था गिर गयी है. अनाजों, फलों की खपत गिर गई है. ग्रामीण और शहर में इनका प्रतिशत गिर गया है.

मीडिया से बातचीत करते हुए रणदीप सुरजेवाला.

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीति पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि भगवान ही जाने, कल क्या होगा.

मीडिया से बातचीत करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे

आपको बता दें कि आर्थिक मंदी को लेकर 30 नवम्बर को कांग्रेस की आगामी रैली और अन्य राज्यों में महत्वपूर्ण राजनीतिक मुद्दों के बारे में चर्चा करने के लिए कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक में देश की राजनीति से लेकर कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की खबर है. इस बैठक में कांग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी स्वास्थ्य कारणों से मौजूद नहीं रहीं. हालांकि खबर के मुताबिक कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह, पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर बैठक करेगी.

बता दें कि अहमद पटेल, कुमारी शैलजा, केसी वेणुगोपाल, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे, भूपेश बघेल, मोतीलाल वोहरा, नारायणस्वामी, प्रियंका गांधी, शक्ति सिंह गोहिल, सुभाष चोपड़ा, ओमान चंद पाटिल, उत्तम कुमार रेड्डी, आनंद शर्मा, राजीव सातव बैठक में शामिल हुए.

Intro:Body:

वॉर रूम में अहम बैठक: कांग्रेस की केंद्र को घेरने की तैयारी

कांग्रेस वॉर रूम में आज पार्टी की अहम बैठक चल रही है. पार्टी महासचिवों, सचिवों, राज्य अध्यक्षों और विधायक दल के अधिकांश नेता आज राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद हैं.

नई दिल्ली: आज कांग्रेस पार्टी की दिल्ली के वॉर रूम में अहम बैठक चल रही है. विपक्ष संसद की शीतकालीन सत्र के दौरान केंद्र को आर्थिक मंदी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश करेगी.

खबर है कि कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में आर्थिक मंदी को लेकर दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की रैली पर चर्चा की जा रही है.

आर्थिक मंदी को लेकर कांग्रेस पार्टी 30 नवंबर को दिल्ली में रैली करने जा रही है.

बैठक में मुकुल वासनिक, आशा कुमारी, के सुरेश सहित तमाम बड़े नेता मौजूद हैं


Conclusion:
Last Updated : Nov 16, 2019, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.