ETV Bharat / bharat

शपथ ग्रहण के बाद बोले केजरीवाल- हमें दिल्ली के विकास के लिए चाहिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद - arvind kejriwal oath ceremony

etv bharat
केजरीवाल
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Mar 1, 2020, 12:14 PM IST

13:09 February 16

शपथ लेने के बाद बोले केजरीवाल- 'बोल दो आपका बेटा मुख्यमंत्री बन गया है'

शपथ लेने के बाद भाषण देते केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'आज आपके बेटे ने मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली है. यह मेरी जीत नहीं है, यह एक-एक मां की जीत है, एक-एक बहन की जीत है, हर दिल्ली वाले की जीत है. पिछले पांच साल में हम लोगों की यही कोशिश रही है कि किस प्रकार दिल्ली का खूब तेजी से विकास हो.'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों अपने घर पर फोन करके कह दो कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बन गया है. 

केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनाव हुए, कुछ लोगों ने हमें वोट दिया तो कुछ ने भाजपा और कांग्रेस को, किंतु आज से मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं, चाहें कोई किसी भी दल का हो.

मैं अपने दो करोड़ दिल्ली वासियों से कहना चाहता हूं कि आप सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं. कोई भी काम हो आप मेरे पास आ जाना, मैं सबका काम बिना भेदभाव करूंगा.

मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. चुनाव में खूब राजनीति हुई. हमारे विरोधियों ने हमें जो कुछ बोला मैं उन्हें माफ करता हूं. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं. मैंने कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जो को भी न्यौता भेजा था, किंतु किसी व्यस्तता के कारण वह आ नहीं पाए. मैं दिल्ली के विकास के लिए उनका आशीर्वाद चाहता हूं.

आज हमारे मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में वह लोग बैठे हैं, जो दिल्ली को चलाते हैं. दिल्ली को शिक्षक चलाते हैं, दिल्ली को ऑटो वाले चलाते हैं, दिल्ली को छात्र चलाते हैं, दिल्ली को नौकरीपेशा लोग चलाते हैं. ऐसे लोग हमारे साथ मौजूद हैं.

आने वाला समय भारत का भविष्य होगा. दुनिया भर में भारत का डंका बजेगा. वह संभव इसी राजनीति से होगा, जिस राजनीति की शुरुआत आपने की है दोस्तों.

मैं एक गीत गाना चाहता हूं, जो हमें बचपन से सिखाया गया है...हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन...मन में है विश्वास-पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन.

12:27 February 16

गोपाल राय, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन ने ली मंत्रिपद की शपथ

शपथ लेते मंत्री

गोपाल राय, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन ने शपथ ग्रहण की. 

12:23 February 16

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने ली मंत्री पद की शपथ

शपथ लेते मनीष सिसोदिया.

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने ली मंत्री पद की शपथ

12:15 February 16

शपथ लेते अरविंद केजरीवाल

शपथ लेते केजरीवाल.

अरविंद केजरीवाल ने शपथ ली.

11:49 February 16

रामलीला मैदान में शपथ लेने पहुंचे केजरीवाल

रामलीला मैदान में शपथ लेने पहुंचे केजरीवाल

रामलीला मैदान में शपथ लेने पहुंचे केजरीवाल

11:24 February 16

शपथ समारोह में प्रशंसकों का उमड़ा हूजूम

रामलीला मैदान का वीडियो.

रामलीला मैदान में शपथ समारोह में आप प्रशंसकों का उमड़ा हुजूम. समारोह में प्रशंसक सिंघम बैनर के साथ आए हैं. 

10:33 February 16

समारोह में नहीं आ रहे प्रधानमंत्री : सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोई बच्चा 12वीं कक्षा में अगर 60 प्रतिशत अंक भी लाता है तो उसको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए कि उसको कहीं दाखिला मिलेगा या नहीं.

अभी तक की सूचना के हिसाब से पीएम शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ रहे हैं.

10:31 February 16

मैदान में मोर की तरह सज कर आया प्रशंसक

समारोह स्थल पर प्रशंसक.

मैदान में मोर की तरह सज कर आया प्रशंसक

10:08 February 16

अनिल कपूर के साथ दिखा केजरीवाल का बैनर

etv bharat
समारोह स्थल पर दिखा बैनर.

तैयारियों के बीच मैदान में एक बैनर दिखाई दिया, जिसमें लिखा हैं नायक-2 बैक अगेन. बैनर में एक तरफ अनिल कपूर की फोटो लगी है तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की. 

09:34 February 16

LIVE केजरीवाल शपथ ग्रहण

समारोह स्थल की तस्वीर

अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनका शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम राजधानी स्थित रामलीला मैदान में हुआ. मुख्यमंत्री के बाद अन्य मंत्री लेंगे शपथ.

रामलीला मैदान में 45 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं. मैदान में इस बार कोई टेंट नहीं लगाया गया है, ताकि शपथ ग्रहण आसानी से देखा जा सके. इसके साथ ही मैदान में 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. पूरे मैदान में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. विधायकों और अधिकारियों के लिए अलग एंक्लोजर बनाया गया है. इसके अलावा रामलीला मैदान में कई केबिन भी बनाए गए हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को 62 सीटें  मिली है, वहीं भाजपा को आठ सीट मिली है.

13:09 February 16

शपथ लेने के बाद बोले केजरीवाल- 'बोल दो आपका बेटा मुख्यमंत्री बन गया है'

शपथ लेने के बाद भाषण देते केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, 'आज आपके बेटे ने मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली है. यह मेरी जीत नहीं है, यह एक-एक मां की जीत है, एक-एक बहन की जीत है, हर दिल्ली वाले की जीत है. पिछले पांच साल में हम लोगों की यही कोशिश रही है कि किस प्रकार दिल्ली का खूब तेजी से विकास हो.'

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों अपने घर पर फोन करके कह दो कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बन गया है. 

केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनाव हुए, कुछ लोगों ने हमें वोट दिया तो कुछ ने भाजपा और कांग्रेस को, किंतु आज से मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं, चाहें कोई किसी भी दल का हो.

मैं अपने दो करोड़ दिल्ली वासियों से कहना चाहता हूं कि आप सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं. कोई भी काम हो आप मेरे पास आ जाना, मैं सबका काम बिना भेदभाव करूंगा.

मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. चुनाव में खूब राजनीति हुई. हमारे विरोधियों ने हमें जो कुछ बोला मैं उन्हें माफ करता हूं. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं. मैंने कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जो को भी न्यौता भेजा था, किंतु किसी व्यस्तता के कारण वह आ नहीं पाए. मैं दिल्ली के विकास के लिए उनका आशीर्वाद चाहता हूं.

आज हमारे मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में वह लोग बैठे हैं, जो दिल्ली को चलाते हैं. दिल्ली को शिक्षक चलाते हैं, दिल्ली को ऑटो वाले चलाते हैं, दिल्ली को छात्र चलाते हैं, दिल्ली को नौकरीपेशा लोग चलाते हैं. ऐसे लोग हमारे साथ मौजूद हैं.

आने वाला समय भारत का भविष्य होगा. दुनिया भर में भारत का डंका बजेगा. वह संभव इसी राजनीति से होगा, जिस राजनीति की शुरुआत आपने की है दोस्तों.

मैं एक गीत गाना चाहता हूं, जो हमें बचपन से सिखाया गया है...हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन...मन में है विश्वास-पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन.

12:27 February 16

गोपाल राय, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन ने ली मंत्रिपद की शपथ

शपथ लेते मंत्री

गोपाल राय, कैलाश गहलोत और इमरान हुसैन ने शपथ ग्रहण की. 

12:23 February 16

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने ली मंत्री पद की शपथ

शपथ लेते मनीष सिसोदिया.

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने ली मंत्री पद की शपथ

12:15 February 16

शपथ लेते अरविंद केजरीवाल

शपथ लेते केजरीवाल.

अरविंद केजरीवाल ने शपथ ली.

11:49 February 16

रामलीला मैदान में शपथ लेने पहुंचे केजरीवाल

रामलीला मैदान में शपथ लेने पहुंचे केजरीवाल

रामलीला मैदान में शपथ लेने पहुंचे केजरीवाल

11:24 February 16

शपथ समारोह में प्रशंसकों का उमड़ा हूजूम

रामलीला मैदान का वीडियो.

रामलीला मैदान में शपथ समारोह में आप प्रशंसकों का उमड़ा हुजूम. समारोह में प्रशंसक सिंघम बैनर के साथ आए हैं. 

10:33 February 16

समारोह में नहीं आ रहे प्रधानमंत्री : सिसोदिया

मनीष सिसोदिया ने दी जानकारी.

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में कोई बच्चा 12वीं कक्षा में अगर 60 प्रतिशत अंक भी लाता है तो उसको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं होनी चाहिए कि उसको कहीं दाखिला मिलेगा या नहीं.

अभी तक की सूचना के हिसाब से पीएम शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ रहे हैं.

10:31 February 16

मैदान में मोर की तरह सज कर आया प्रशंसक

समारोह स्थल पर प्रशंसक.

मैदान में मोर की तरह सज कर आया प्रशंसक

10:08 February 16

अनिल कपूर के साथ दिखा केजरीवाल का बैनर

etv bharat
समारोह स्थल पर दिखा बैनर.

तैयारियों के बीच मैदान में एक बैनर दिखाई दिया, जिसमें लिखा हैं नायक-2 बैक अगेन. बैनर में एक तरफ अनिल कपूर की फोटो लगी है तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल की. 

09:34 February 16

LIVE केजरीवाल शपथ ग्रहण

समारोह स्थल की तस्वीर

अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनका शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम राजधानी स्थित रामलीला मैदान में हुआ. मुख्यमंत्री के बाद अन्य मंत्री लेंगे शपथ.

रामलीला मैदान में 45 हजार कुर्सियां लगवाई गई हैं. मैदान में इस बार कोई टेंट नहीं लगाया गया है, ताकि शपथ ग्रहण आसानी से देखा जा सके. इसके साथ ही मैदान में 12 बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई हैं. पूरे मैदान में साउंड सिस्टम लगाए गए हैं. विधायकों और अधिकारियों के लिए अलग एंक्लोजर बनाया गया है. इसके अलावा रामलीला मैदान में कई केबिन भी बनाए गए हैं.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल को 62 सीटें  मिली है, वहीं भाजपा को आठ सीट मिली है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.