केजरीवाल ने कहा, 'आज आपके बेटे ने मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली है. यह मेरी जीत नहीं है, यह एक-एक मां की जीत है, एक-एक बहन की जीत है, हर दिल्ली वाले की जीत है. पिछले पांच साल में हम लोगों की यही कोशिश रही है कि किस प्रकार दिल्ली का खूब तेजी से विकास हो.'
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों अपने घर पर फोन करके कह दो कि आपका बेटा मुख्यमंत्री बन गया है.
केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनाव हुए, कुछ लोगों ने हमें वोट दिया तो कुछ ने भाजपा और कांग्रेस को, किंतु आज से मैं सभी का मुख्यमंत्री हूं, चाहें कोई किसी भी दल का हो.
मैं अपने दो करोड़ दिल्ली वासियों से कहना चाहता हूं कि आप सब मेरे परिवार का हिस्सा हैं. कोई भी काम हो आप मेरे पास आ जाना, मैं सबका काम बिना भेदभाव करूंगा.
मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं. चुनाव में खूब राजनीति हुई. हमारे विरोधियों ने हमें जो कुछ बोला मैं उन्हें माफ करता हूं. मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली को आगे ले जाना चाहता हूं. मैंने कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री जो को भी न्यौता भेजा था, किंतु किसी व्यस्तता के कारण वह आ नहीं पाए. मैं दिल्ली के विकास के लिए उनका आशीर्वाद चाहता हूं.
आज हमारे मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में वह लोग बैठे हैं, जो दिल्ली को चलाते हैं. दिल्ली को शिक्षक चलाते हैं, दिल्ली को ऑटो वाले चलाते हैं, दिल्ली को छात्र चलाते हैं, दिल्ली को नौकरीपेशा लोग चलाते हैं. ऐसे लोग हमारे साथ मौजूद हैं.
आने वाला समय भारत का भविष्य होगा. दुनिया भर में भारत का डंका बजेगा. वह संभव इसी राजनीति से होगा, जिस राजनीति की शुरुआत आपने की है दोस्तों.
मैं एक गीत गाना चाहता हूं, जो हमें बचपन से सिखाया गया है...हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब एक दिन...मन में है विश्वास-पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन.