ETV Bharat / bharat

Bharatpur Youths Burnt Alive: पीड़ित परिवार से मिले ओवैसी बोले- हिंदुस्तान सबका है और संविधान में सब को जीने का अधिकार है - Rajasthan Hindi News

भरतपुर के दो लोगों जलाकर मारने के मामले में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर (Owaisi on Bharatpur Youths Burnt Alive) निशाना साधा है. साथ ही मृतक के परिवार को मिलकर ढाढस बंधाया.

Asaduddin Owaisi Targets BJP
असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 6:13 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 11:06 PM IST

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

अलवर. भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र के गांव घाटमीका निवासी दो लोगों का अपहरण करने के बाद जिंदा जलाने के मामले में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी क बड़ा बयान सामने आया है. राजस्थान के दौरे पर आए ओवैसी ने अलवर में मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही हरियाणा और राजस्थान सरकार को भी घटना के लिए जिम्मेदार माना है. उन्होंने भरतपुर में हाल ही में हुई घटना में मृतक परिजनों से मुलाकात की.

ओवैसी ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है कि कैसे वो परिवार संभलेगा, जिसने दो लोगों को खोया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं शुरू से कहता रहा हूं कि बीजेपी इन तमाम संगठनों की मदद करती है. इसीलिए पुलिस और प्रशासन की ओर से तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान पर भरोसा रखते हैं उनको सोचना चाहिए. आरोप लगाया कि बीजेपी इस तरह से मदद करती रहेगी तो आगे पता नहीं क्या होगा.

भरतपुर की घटना पर ओवैसी का बयान

पढ़ें. भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव

मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस समय जुनैद और नासिर को लेकर शिकायत आई थी. उसी समय यदि राजस्थान सरकार हरकत में आ जाती तो वे राजस्थान बॉर्डर क्रास नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि मानेसर से 150 किलोमीटर का सफर तय करके आना और दोनों का अपहरण करने के बाद मारपीट कर जिंदा जला डालना खौफनाक वारदात है.

ओवैसी ने कहा कि जिस शख्स का नाम एफआईआर में आया है, वह पहले हासिम पर गोली चलाता है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं करते. वह वीडियो पर वीडियो बनाए जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोग कौन हैं, क्या ये देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं, सीएम बन गए या डीजीपी बन गए है. इनको नहीं रोकेंगे तो ये देश के लिए खतरा बन जाएंगे.

उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. मैं भरतपुर में हुई घटना की निंदा करता हूं. खुलेआम हरियाणा के बदमाश लोगों को धमकियां दे रहे हैं. वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. हरियाणा में केंद्र सरकार ऐसे लोगों को अपना समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरा राजस्थान में आने का मतलब चुनाव प्रचार या अपना समर्थन नहीं है. मैं चाहता हूं कि समाज के लोग सुरक्षित रहें.

पढ़ें. Bharatpur Muslim Men Burnt Alive: कांग्रेस ने लिया बजरंग दल का नाम, भाजपा बोली- न दें राजनैतिक रंग

ओवैसी ने कहा कि वो भरतपुर में हुई घटना के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुआवजा दिया है. जिसका बेटा गया है उसके लिए मुआवजा कोई मायने नहीं रखता. व्यक्ति की भरपाई पैसे से नहीं हो पाती है. लेकिन भाजपा के नेता लगातार गलत बयान बाजी कर रहे हैं. इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को भिवाड़ी के टपूकड़ा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां उनका स्वागत किया गया. मेव समाज के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या उनके सामने रखीं.

भरतपुर में परिवार से मिले : भरतपुर में सभा को संबोधित करने के बाद AIMIM के चीफ असाद्दुदीन मृतकों के परिजन से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और परिवार का हौसला बढ़ाया. ओवैसी ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. राजस्थान में सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए सुशासन की नींव रखेगी.

ओवैसी ने कहा कि किसी पर केस दर्ज होने का मतलब है कि उसे कोई भी जिंदा जला दिया जाएगा या जान से मार दिया जाएगा. अगर ऐसा ही है तो फिर कानून का कोई मतलब नहीं है. कानून को खत्म कर देना चाहिए. उन दोनों युवकों को बचाया जा सकता था लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण दोनों युवकों को हरियाणा में जिंदा जला दिया गया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान देश सबका है और सब को जीने का अधिकार है.

इनको सियासी समर्थन मिल रहा : भरतपुर के दो युवकों को हरियाणा में जिंदा जलाने के आरोपी मोनू मानेसर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ तेजी से वायरल हो रही हैं. इस मामले पर औवेसी ने कहा कि सुनने में आया है कि ये तस्वीरें दो साल पुरानी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसे समूहों को संरक्षण देती है, पुलिस उनसे डरती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संरक्षण देने की जगह इनपर कार्रवाई करनी चाहिए.

असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

अलवर. भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र के गांव घाटमीका निवासी दो लोगों का अपहरण करने के बाद जिंदा जलाने के मामले में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी क बड़ा बयान सामने आया है. राजस्थान के दौरे पर आए ओवैसी ने अलवर में मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इसके साथ ही हरियाणा और राजस्थान सरकार को भी घटना के लिए जिम्मेदार माना है. उन्होंने भरतपुर में हाल ही में हुई घटना में मृतक परिजनों से मुलाकात की.

ओवैसी ने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है कि कैसे वो परिवार संभलेगा, जिसने दो लोगों को खोया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं शुरू से कहता रहा हूं कि बीजेपी इन तमाम संगठनों की मदद करती है. इसीलिए पुलिस और प्रशासन की ओर से तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. उन्होंने कहा कि जो लोग संविधान पर भरोसा रखते हैं उनको सोचना चाहिए. आरोप लगाया कि बीजेपी इस तरह से मदद करती रहेगी तो आगे पता नहीं क्या होगा.

भरतपुर की घटना पर ओवैसी का बयान

पढ़ें. भरतपुर के 2 युवकों को अपहरण कर गाड़ी में जिंदा जलाया, हरियाणा में मिले शव

मीडिया से बातचीत में ओवैसी ने राजस्थान सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस समय जुनैद और नासिर को लेकर शिकायत आई थी. उसी समय यदि राजस्थान सरकार हरकत में आ जाती तो वे राजस्थान बॉर्डर क्रास नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि मानेसर से 150 किलोमीटर का सफर तय करके आना और दोनों का अपहरण करने के बाद मारपीट कर जिंदा जला डालना खौफनाक वारदात है.

ओवैसी ने कहा कि जिस शख्स का नाम एफआईआर में आया है, वह पहले हासिम पर गोली चलाता है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं करते. वह वीडियो पर वीडियो बनाए जा रहा है. उन्होंने सवाल किया कि ऐसे लोग कौन हैं, क्या ये देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं, सीएम बन गए या डीजीपी बन गए है. इनको नहीं रोकेंगे तो ये देश के लिए खतरा बन जाएंगे.

उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. मैं भरतपुर में हुई घटना की निंदा करता हूं. खुलेआम हरियाणा के बदमाश लोगों को धमकियां दे रहे हैं. वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. हरियाणा में केंद्र सरकार ऐसे लोगों को अपना समर्थन कर रही है. उन्होंने कहा कि मेरा राजस्थान में आने का मतलब चुनाव प्रचार या अपना समर्थन नहीं है. मैं चाहता हूं कि समाज के लोग सुरक्षित रहें.

पढ़ें. Bharatpur Muslim Men Burnt Alive: कांग्रेस ने लिया बजरंग दल का नाम, भाजपा बोली- न दें राजनैतिक रंग

ओवैसी ने कहा कि वो भरतपुर में हुई घटना के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने मुआवजा दिया है. जिसका बेटा गया है उसके लिए मुआवजा कोई मायने नहीं रखता. व्यक्ति की भरपाई पैसे से नहीं हो पाती है. लेकिन भाजपा के नेता लगातार गलत बयान बाजी कर रहे हैं. इसलिए इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. असदुद्दीन ओवैसी शनिवार को भिवाड़ी के टपूकड़ा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां उनका स्वागत किया गया. मेव समाज के जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्या उनके सामने रखीं.

भरतपुर में परिवार से मिले : भरतपुर में सभा को संबोधित करने के बाद AIMIM के चीफ असाद्दुदीन मृतकों के परिजन से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे और परिवार का हौसला बढ़ाया. ओवैसी ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. राजस्थान में सभी वर्ग को ध्यान में रखते हुए सुशासन की नींव रखेगी.

ओवैसी ने कहा कि किसी पर केस दर्ज होने का मतलब है कि उसे कोई भी जिंदा जला दिया जाएगा या जान से मार दिया जाएगा. अगर ऐसा ही है तो फिर कानून का कोई मतलब नहीं है. कानून को खत्म कर देना चाहिए. उन दोनों युवकों को बचाया जा सकता था लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण दोनों युवकों को हरियाणा में जिंदा जला दिया गया. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान देश सबका है और सब को जीने का अधिकार है.

इनको सियासी समर्थन मिल रहा : भरतपुर के दो युवकों को हरियाणा में जिंदा जलाने के आरोपी मोनू मानेसर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं के साथ तेजी से वायरल हो रही हैं. इस मामले पर औवेसी ने कहा कि सुनने में आया है कि ये तस्वीरें दो साल पुरानी हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ऐसे समूहों को संरक्षण देती है, पुलिस उनसे डरती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संरक्षण देने की जगह इनपर कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Feb 18, 2023, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.