ETV Bharat / bharat

'आदिपुरुष' पर हाईकोर्ट की टिप्पणीः कुरान पर बनाइए डॉक्यूमेंट्री, फिर देखिए क्या होता है

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:24 PM IST

Updated : Jun 28, 2023, 5:29 PM IST

फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद थम नहीं रहा है. हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल दो याचिकाओं की सुनावाई के बाद न्यायालय ने भी फिल्म की कहानी और तथ्यों को लेकर निर्माता-निर्दशक को कठघरे में खड़ा किया है. न्यायालय ने चेतावनी दी है कि किसी मजहब के बारे में ऐसी बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : आदिपुरुष फिल्म के विरुद्ध दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा है कि हम फिल्म के निर्देशक ओम राउत को भी नोटिस जारी कर सकते हैं. न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति प्रकाश सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि एक फिल्म में हमने देखा कि भगवान शिव को बगल में त्रिशूल बगल में दबाए भागते हुए दिखाया गया है. अब ऐसी बातें बढ़ते बढ़ते इस विवादास्पद स्तर तक आ गई हैं.

'आदिपुरुष' पर हाईकोर्ट की टिप्पणी.
'आदिपुरुष' पर हाईकोर्ट की टिप्पणी.

न्यायालय ने आगे कहा कि फिल्म का काम पब्लिक ऑर्डर डिस्टर्ब करने का माध्यम बनना नहीं है. न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि मान लीजिए कि कुरान पर एक आधे घंटे की डॉक्यूमेंट्री बना दी जाए. आप कल्पना कर सकते हैं उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी. हालांकि हम यहां किसी एक मजहब की बात नहीं कर रहे, किसी भी धर्म, मजहब के पवित्र ग्रंथों का गलत चित्रण करते फिल्म नहीं बननी चाहिए. इस दौरान फिल्म की निर्माता कंपनी रेट्रोफाइल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप सेठ ने पेश होकर दोनों याचिकाओं का विरोध किया और अपना पक्ष रखा.

बता दें, आदिपुरुष 2023 की भारतीय बॉलीवुड फिल्म है जिसकी कहानी रामायण से प्रेरित है. यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा बनाई गई है. फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में फिल्माई गई है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान किरदार है. आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी (500 करोड़) भारतीय फिल्मों में से एक है. फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी फरवरी 2021 में शुरू हुई और नवंबर 2021 में समाप्त हुई. जिसमें प्राथमिक फिल्मांकन मुंबई में हो रहा था. फिल्म 16 जून 2023 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut : 'क्वीन' कंगना रनौत ने किए कामाख्या देवी के दर्शन, वीडियो शेयर कर फैंस से की ये अपील

लखनऊ : आदिपुरुष फिल्म के विरुद्ध दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा है कि हम फिल्म के निर्देशक ओम राउत को भी नोटिस जारी कर सकते हैं. न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति प्रकाश सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की है. कोर्ट ने कहा है कि एक फिल्म में हमने देखा कि भगवान शिव को बगल में त्रिशूल बगल में दबाए भागते हुए दिखाया गया है. अब ऐसी बातें बढ़ते बढ़ते इस विवादास्पद स्तर तक आ गई हैं.

'आदिपुरुष' पर हाईकोर्ट की टिप्पणी.
'आदिपुरुष' पर हाईकोर्ट की टिप्पणी.

न्यायालय ने आगे कहा कि फिल्म का काम पब्लिक ऑर्डर डिस्टर्ब करने का माध्यम बनना नहीं है. न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि मान लीजिए कि कुरान पर एक आधे घंटे की डॉक्यूमेंट्री बना दी जाए. आप कल्पना कर सकते हैं उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी. हालांकि हम यहां किसी एक मजहब की बात नहीं कर रहे, किसी भी धर्म, मजहब के पवित्र ग्रंथों का गलत चित्रण करते फिल्म नहीं बननी चाहिए. इस दौरान फिल्म की निर्माता कंपनी रेट्रोफाइल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप सेठ ने पेश होकर दोनों याचिकाओं का विरोध किया और अपना पक्ष रखा.

बता दें, आदिपुरुष 2023 की भारतीय बॉलीवुड फिल्म है जिसकी कहानी रामायण से प्रेरित है. यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा बनाई गई है. फिल्म को हिंदी और तेलुगु भाषाओं में फिल्माई गई है. फिल्म में प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान किरदार है. आदिपुरुष अब तक की सबसे महंगी (500 करोड़) भारतीय फिल्मों में से एक है. फिल्म की मुख्य फोटोग्राफी फरवरी 2021 में शुरू हुई और नवंबर 2021 में समाप्त हुई. जिसमें प्राथमिक फिल्मांकन मुंबई में हो रहा था. फिल्म 16 जून 2023 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज हुई.

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut : 'क्वीन' कंगना रनौत ने किए कामाख्या देवी के दर्शन, वीडियो शेयर कर फैंस से की ये अपील

Last Updated : Jun 28, 2023, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.