ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में मैनेजर ने चुराया 50 मिलियन साल पुराना गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म, पुलिस ने दबोचा - INDIA INTERNATIONAL TRADE FAIR

5 करोड़ साल पुराना गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चुराया, 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों कि मदद से आरोपी को पकड़ा गया.

100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों कि मदद से आरोपी को पकड़ा गया
100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों कि मदद से आरोपी को पकड़ा गया (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 27, 2024, 2:02 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चोरी होने की खबर सामने आई है. चोर ने मेले से 50 मिलियन साल पुराना जीवाश्म गायब कर चंपत हो गया था. लेकिन पुलिस की नजर से अधिक नहीं बच सका और गिरफ्तार हो गया. आईआईटीएफ पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद आरोपी को दबोच लिया गया है. खनन मंत्रालय के स्टॉल से यह गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी हुआ था.

आईआईटीएफ डीसीपी सुमित कुमार झा के अनुसार 21 नवंबर को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने हॉल नंबर 4 में स्थित खनन मंत्रालय के मंडप में अपने स्टॉल से 50 मिलियन वर्ष पुराने गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी होने की सूचना दी थी. बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएचओ आईआईटीएफ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एसआई विपिन त्यागी, एसआई गुलाब, एचसी जय प्रकाश, एचसी अजय, कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल सूर्या शामिल थे.

100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया

एसआई विपिन त्यागी की टीम ने घटनास्थल और आस-पास के स्टॉल/मंडप/हॉल में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. उन्होंने आरोपी की पहचान की और नोएडा के सेक्टर 22 की छापेमारी कर सेक्टर-22, नोएडा, उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार मिश्रा (49 वर्ष) पुत्र हरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: IITF 2024: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आज आखिरी दिन, सामानों पर मिल रही बंपर छूट

पूछताछ करने पर आरोपी मैनेजर ने चोरी की बात कबूल कर ली और उसके कब्जे से गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म बरामद किया गया. गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म का वजन 1 किलोग्राम (आयाम: लंबाई-14 सेमी, चौड़ाई-10 सेमी और ऊंचाई-12 सेमी)है. साथ ही आरोपी के कब्जे से व्यापार मेले का 21 नवंबर का टिकट भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:

बच्चे की चाहत में महिला ने अस्पताल से नवजात को चुराया, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दिल्ली के हर्ष विहार में हार्डवेयर दुकान का शटर काटकर चोर ने चुराया पैसा, वारदात सीसीटीवी में कैद

Crime In Delhi: गाड़ियों को पंचर कर लूट करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा, चोरी का सामान बरामद

Shivpuri Father Becomes Thief: हालात ने बच्चे के जन्मदिन पर पिता को बनाया चोर, बेटे को गिफ्ट देने अस्पताल से चुराया मोबाइल

नई दिल्ली: दिल्ली में लगे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में चोरी होने की खबर सामने आई है. चोर ने मेले से 50 मिलियन साल पुराना जीवाश्म गायब कर चंपत हो गया था. लेकिन पुलिस की नजर से अधिक नहीं बच सका और गिरफ्तार हो गया. आईआईटीएफ पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद आरोपी को दबोच लिया गया है. खनन मंत्रालय के स्टॉल से यह गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी हुआ था.

आईआईटीएफ डीसीपी सुमित कुमार झा के अनुसार 21 नवंबर को भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के कर्मचारियों ने हॉल नंबर 4 में स्थित खनन मंत्रालय के मंडप में अपने स्टॉल से 50 मिलियन वर्ष पुराने गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म चोरी होने की सूचना दी थी. बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. इंस्पेक्टर राजेश कुमार, एसएचओ आईआईटीएफ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसमें एसआई विपिन त्यागी, एसआई गुलाब, एचसी जय प्रकाश, एचसी अजय, कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल सूर्या शामिल थे.

100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया

एसआई विपिन त्यागी की टीम ने घटनास्थल और आस-पास के स्टॉल/मंडप/हॉल में लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. उन्होंने आरोपी की पहचान की और नोएडा के सेक्टर 22 की छापेमारी कर सेक्टर-22, नोएडा, उत्तर प्रदेश निवासी मनोज कुमार मिश्रा (49 वर्ष) पुत्र हरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: IITF 2024: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का आज आखिरी दिन, सामानों पर मिल रही बंपर छूट

पूछताछ करने पर आरोपी मैनेजर ने चोरी की बात कबूल कर ली और उसके कब्जे से गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म बरामद किया गया. गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म का वजन 1 किलोग्राम (आयाम: लंबाई-14 सेमी, चौड़ाई-10 सेमी और ऊंचाई-12 सेमी)है. साथ ही आरोपी के कब्जे से व्यापार मेले का 21 नवंबर का टिकट भी जब्त किया गया है.

ये भी पढ़ें:

बच्चे की चाहत में महिला ने अस्पताल से नवजात को चुराया, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

दिल्ली के हर्ष विहार में हार्डवेयर दुकान का शटर काटकर चोर ने चुराया पैसा, वारदात सीसीटीवी में कैद

Crime In Delhi: गाड़ियों को पंचर कर लूट करने वाले गैंग को पुलिस ने दबोचा, चोरी का सामान बरामद

Shivpuri Father Becomes Thief: हालात ने बच्चे के जन्मदिन पर पिता को बनाया चोर, बेटे को गिफ्ट देने अस्पताल से चुराया मोबाइल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.