कनाडा पढ़ने गए गाजियाबाद के युवक की गोलीबारी में मौत - global management studies
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली : यूपी के गाजियाबाद जनपद के रहने वाले एक छात्र की कनाडा के टोरंटो में गोलीबारी में मौत हो गई. गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का रहने वाला कार्तिक वासुदेव कनाडा के टोरंटो में ग्लोबल मैनेजमेंट की पढ़ाई करने गया था. साथ ही वह एक रेस्टोरेंट में नौकरी कर रहा था. परिवार के मुताबिक कार्तिक जनवरी में पढ़ाई करने के लिए कनाडा गया था. उसके पिता रितेश वासुदेव ने बताया कि जैसे ही वह कनाडा समय के अनुसार कल करीब शाम को पांच बजे मेट्रो स्टेशन से बाहर निकला तभी किसी ने उस पर गोली चला दी. उन्हें आशंका है कि लूटपाट के चलते उस पर गोली चलाई गई. उनके पास टोरंटो पुलिस का फोन आया, जिसमें उन्होंने बताया कि कार्तिक की मौत हो गई है. फिलहाल उनके पास अधिक जानकारी नहीं है. वह कनाडा में सुबह होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद वह अधिक जानकारी ले सकें. कार्तिक दो भाइयों में सबसे बड़ा था. कार्तिक के पिता गुरुग्राम में नौकरी करते हैं और गाजियाबाद के साहिबाबाद में रहते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST