90 मिनट में 40 बार थमीं सांसें, डॉक्टरों ने जमीन पर ही इलाज कर बचाया, देखें वीडियो - betul Heart Attack Live Video
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्यप्रदेश के बैतूल में अस्पताल में बैठे-बैठे एक युवक को हार्ट अटैक आया. जिससे वह जमीन पर गिर गया. डॉक्टरों ने उसका जमीन पर ही इलाज किया. डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसें रुकीं. आखिरकार डॉक्टर उसे बचाने में कामयाब हो गए. यह घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है. 25 साल का यह युवक एक क्रिकेटर है. 21 फरवरी की शाम को उसे सीने में दर्द उठा. वह इसे नजर अंदाज करता रहा. रात 11 बजे जब दर्द असहनीय होने लगा, तो परिजन उसे लेकर एक निजी अस्पताल पहुंचे. युवक रिसेप्शन पर स्टूल पर बैठकर अपनी एंट्री करा रहा था. उस समय डॉक्टर भी रिसेप्शन के पास मौजूद थे. इसी दौरान वह अचानक जमीन पर गिर गया, उसकी सांसे थम चुकी थीं. डॉक्टर ने तुरंत युवक का इलाज करना शुरू कर दिया. 15-20 मिनट तक लगातार जमीन पर ही कार्डियक मसाज दी. एक इंजेक्शन और फिर इलेक्ट्रिक शॉक दिया. आखिर जिंदगी और मौत के बीच हो रही जंग में सांसों की जीत हुई और जिदंगी लौट गई. युवक को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. रिसेप्शन से आईसीयू तक पहुंचने की स्थिति के करीब डेढ़ घंटे में 40 बार उसकी सांसे रुकीं. हर बार उसकी सांसें लौट आईं. जिस वक्त युवक को अटैक आया यदि डॉक्टर उस वक्त मौके पर नहीं होते तो देर हो सकती थी. उसकी जान भी जा सकती थी. यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (betul Heart Attack Live Video)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST