पीएम मोदी की सभा में अद्भुत श्रृंगार के साथ पहुंची महिलाओं ने कही ये बड़ी बात...
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने एक दिवसीय दौरे पर आज वाराणसी पहुंच रहे हैं, जहां वह बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे. साथ ही पूर्वांचल साधने के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे. पीएम के महासम्मेलन में शामिल होने के लिए वाराणसी की तमाम विधानसभा क्षेत्रों से बूथ कार्यकर्ता पहुंचे रहे हैं. इस दौरान महिला कार्यकर्ता भी अद्भुत सिंगार कर पीएम के महासम्मेलन में शामिल होने पहुंची. इन महिलाओं ने बकायदा कमल के फूल की साड़ी पहनी हुई थी, जो बिल्कुल अनोखी लग रही थी. ईटीवी भारत से बातचीत में महिलाओं ने बताया कि आज हमने अपना श्रृंगार इस कमल के फूल वाली साड़ी से किया है और हम पूरे उत्साहित है कि आज हम प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे. हमें भाजपा को फिर से अखाड़े में लाना है. इसलिए आज हम लोगों ने अद्भुत सिंगार कर किया. इससे हम सभी लोगों का हौसला और बढ़ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST