यूक्रेन से लौटे छात्र ने सरकार को दिया धन्यवाद, साझा किया युद्ध का भयावह मंजर
युद्धग्रस्त यूक्रेन से वापस लौटे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के छात्र मोहम्मद तल्हा ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया. तल्हा यूक्रेन के एक विश्वविद्यालय में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने यूक्रेन में युद्ध का भयावह मंजर साझा किया और कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि रूस की बमबारी के बीच वह डर के साये में यूक्रेन में रहने को मजबूर थे. तल्हा ने बताया कि 26 फरवरी को, हम रोमानियाई सीमा के लिए निकल पड़े और मौत के जोखिम के बीच भूखे-प्यासे सैकड़ों मील पैदल चलकर हमने किसी तरह रोमानिया की सीमा पार की. रोमानिया की सीमा पार करने के बाद उन्होंने दो रातें माइनस तापमान में बिताईं. किसी ने उनकी मदद नहीं की. उन्होंने कहा कि रोमानिया की सीमा पर भयानक माहौल था. सभी सीमा पार करने के लिए संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सैकड़ों भारतीय बच्चे अभी भी वहीं फंसे हुए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST