यूपी चुनाव 2022 : मऊ के ग्रामीणों ने नहीं डाले वोट, सरकार पर उपेक्षा का आरोप - यूपी चुनाव 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election 2022) के लिए सोमवार को सातवें चरण का मतदान कराया गया. मऊ जनपद की मधुबन विधानसभा सीट के बिनटोलिया गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया (madhuban assembly constituency) है. गांववालों ने मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने की शिकायत करते हुए मतदान नहीं करने का ऐलान किया है. गांव के घिल्ली चौहान ने कहा कि गांव नदी के किनारे स्थित होने के कारण कई घर बाढ़ की चपेट में आकर ढह गए हैं. किसी ने मदद नहीं की है. उन्होंने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. इसी वजह से मतदान से बहिष्कार का फैसला किया है. चुनाव अधिकारी ग्रामीणों को समझाने पहुंचे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST