टोल प्लाजा पर धरना दे रहे थे ग्रामीण और कांग्रेस नेता, पिस्तौल लहराते हुए युवक ने दी जान से मारने की धमकी - Threatening to vacate Gadpuri toll plaza

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 21, 2022, 1:22 PM IST

फरीदाबाद: हरियाणा के फरीदाबाद से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे- 19 पर ग्रामीण एक टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर धरना (protest against gadpuri toll plaza) दे रहे थे. इस धरने को कांग्रेस नेताओं ने भी समर्थन दिया था और कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह दलाल भी धरने में मौजूद थे. इसी दौरान एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर धरना स्थल (Threatening to vacate Gadpuri toll plaza) पर पहुंचता है और वहां बैठे लोगों को धरना खत्म करने की चेतावनी देकर चला जाता है. ये पूरा वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि सफेद टीशर्ट पहने एक युवक हाथ में पिस्तौल लेकर पहुंचता है धरने पर बैठे लोगों की तरफ तानते हुए धमकाता है. धमकी देने का बाद वो शख्स मौके से चला जाता है, गौरतलब है कि जब ये वाक्या हुआ वहां सैकडों ग्रामीण, कांग्रेस के पूर्व विधायक और पुलिसवाले भी मौजूद थे. इसके बाद कांग्रेस नेता की तरफ से इस मामले में स्थानीय पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी और आरोपी युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी युवक की पहचान हो गई है और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें भेजी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.