तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस: महिला ने बिना किसी तैयारी प्रतियोगिता में जीते एक लाख - तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस महिला जीती एक लाख रुपये
🎬 Watch Now: Feature Video
तेलंगाना राज्य स्थापना दिवस के मौके पर गुरुवार को सिद्दीपेट जिले में 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 5 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मल्लमपल्ली की रहने वाली महिला किसान मल्लम रामा ने प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया. इसके साथ ही उन्होंने एक लाख रुपये का पुरस्कार भी अपने नाम किया. क्षेत्र के विधायक सतीश कुमार और पुलिस कमिश्नर ने उन्हें जीत की बधाई दी. रामा ने बताया कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए कोई तैयारी नहीं की थी क्योंकि वह रोज भैंसों को अपने गांव से तीन किलोमीटर दूर कुएं तक ले जाया करती थीं. इसी आदत ने उन्हें प्रतियोगिता जीतने में मदद की. उन्होंने बताया कि इनाम की राशि को वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेंगी. प्रतियोगिता में कुल 500 महिलाओं ने भाग लिया.