योगी के कैबिनेट मंत्री ने हनुमानजी को बताया जाट और अपना पूर्वज - कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण
🎬 Watch Now: Feature Video
योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण आज मथुरा के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान छात्र छात्राओं को टेबलेट बांटे गए. कार्यक्रम के समापन के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने हनुमान जी को जाट बताते हुए उन्हें अपना पूर्वज बताया. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी विधानसभा में कहा था कि हम हनुमान जी की ही संतान हैं. हमारी रगों में उनका ही खून दौड़ता है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हनुमान जी हर व्यक्ति में निवास करते हैं और सबके दुखों को हरने वाले हैं.