गांव में घुसा जंगली हाथी, जमकर मचाया उत्पात - tusker enters in karnataka village
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16417677-thumbnail-3x2-wild.jpg)
कर्नाटक के मैसूरु जिले के एक गांव में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. घटना सोमवार सुबह एचडी कोटे तालुका के पास बुदनुरु गांव की है. यहां एक हाथी घुस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. ये हाथी नागरहोल सेंचरी से आया था और गांव में मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया. गनीमत ये रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. बाद में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हाथी को भगाने के लिए शोर मचाया. इसके बाद हाथी जंगल में चला गया.