लॉकडाउन: न काम है न खाना, भूखमरी से बचा लीजिए सरकार! - labour
🎬 Watch Now: Feature Video
लॉकडाउन के बाद छतरपुर के भाटी माइंस इलाके में लेबर का काम करने वाले लोग भूखे रहने को मजबूर हैं. लोगों के पास न काम है न खाना. ऐसे में डेली वेजिस पर काम करने वाले मजदूरों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है.