Panchayat: एमपी में सीहोर के इस गांव में हुई है पंचायत 1 और 2 की शूटिंग, प्रधानजी के घर और पंचायत ऑफिस पहुंचा ईटीवी भारत - सीहोर गांव में पंचायत 2 की हुई शूटिंग
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। जितेंद्र कुमार की अमेजन प्राइम वीडियो की ओटीटी पर रिलीज कॉमेडी सीरीज पंचायत लोगों का दिल जीत रही है. हाल ही में रिलीज हुए इस वेब शो के दूसरे सीजन को भी खूब सफलता मिल रही है. सीरीज में यूपी के बलिया जिले की फकौली तहसील के फुलेरा गांव की ग्राम पंचायत दिखाई गई है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म की शूटिंग कहां हुई है. ईटीवी भारत की टीम उस जगह पहुंची जहां पंचायत वेब सीरीज के दोनों पार्टी शूट किए गए हैं. यह जगह यूपी के बलिया में नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के कोड़िया गांव में है. सीरीज रिलीज होने के बाद गांव के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत की टीम ग्राम कोड़िया पहुंची, और ग्रामीणों से चर्चा की. इस दौरान ग्रामीण काफी खुश नजर आए. शूटिंग सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम कोड़िया में करीब 2 महीने तक चली थी. ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में ही सीरीज की शूटिंग हुई थी, जिसमें गांव के लोगों को भी कई रोल दिए गए थे. इस सीरीज को देखकर हमें बहुत खुशी हुई है. गांव में लगातार शूटिंग होना चाहिए, पहले भी यहां पंचायत 1 की शूटिंग हुई थी और अब पंचायत 2 की शूटिंग हुई है. (Panchayat 2 shoot in village of Sehore)