मदर्स डे पर मानस कुमार साहू ने बनाया खूबसूरत सैंड आर्ट - मानस कुमार साहू मदर्स डे सैंड आर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
मदर्स डे पर ओडिशा के मशहूर सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने रविवार को पुरी के गोल्डन सी बीच पर मातृत्व को समर्पित एक खूबसूरत सैंड आर्ट बनाया. इस सैंड आर्ट को जिसने भी देखा, वह भावुक हो गया. वहीं इस सैंड आर्ट को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी और लोगों ने इसकी तस्वीरें भी खींची. यह सैंड आर्ट करीब 12 फीट चौड़ा था, जिसमें बच्चे को गोद में लिए हुए मां के साथ 'हैप्पी मदर्स डे' लिखा हुआ था. इस सैंड आर्ट के माध्यम से मानस ने मां के प्रेम को कभी न भूलने का संदेश दिया.