Khargone violence : हिंसा के दिन CCTV कैमरों में कैद हुई उपद्रवियों की करतूत - रामनवमी के दिन हुई हिंसा
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा के रोज नए वीडियो और तस्वीरें सामने आ रहे हैं. इनमें उपद्रवियों की करतूत देखी जा सकती है. हिंसा का एक और सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि उपद्रवी कैसे चुन-चुन कर घरों और दुकानों को निशाना बना रहे हैं. उपद्रवी मकानों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. कई मकानों पर पत्थरों की बारिश की गई और बहुत से मकानों को आग के हवाले भी कर दिया गया. उपद्रवियों का आतंक ऐसा है कि पुलिसकर्मी भी जान बचाकर छिपते दिखे.
Disclaimer: ईटीवी भारत वीडियो की वैधानिकता की पुष्टि नहीं करता है.