जानिए कहां, दरगाह में की गई गणेश आरती - hindu muslim unity
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में एक तरफ जहां लाउडस्पीकर विवाद को लेकर राज्य में माहौल गरमा गया है. वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र के एक दरगाह में हिंदू-मुस्लिम लोगों ने मिलकर गणेश आरती की. जी हां, घटना चौंकाने वाली है, लेकिन यह संभव हुआ पुणे में. पुणे पुलिस व विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सामाजिक संदेश देने का प्रयास कर रही है. इस बीच, पुलिस आयुक्तालय, यरवदा पुलिस स्टेशन व शाहदावल बाबा दरगाह कमेटी ने मिलकर सर्वधर्म संभव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान यहां के एक दरगाह में पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने गणेश वंदना गाते हुए आरती की. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया. शाम को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया, जहां सभी ने एक-दूसरे को खाना खिलाते हुए एक सामाजिक संदेश देने का प्रयास किया.