अनोखी ममता: बछड़े को दूध पिलाती है कुतिया, वीडियो वायरल - बछड़े को दूध पिलाती कुतिया वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कहते हैं कि ममता हर एक जीव में होती है, चाहे वो इंसान हो या जानवर. कर्नाटक के तुमकुर जिले में इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला है. यहां के एक गांव में एक कुतिया बछड़े को दूध पिलाती है. यह सिलसिला हफ्तेभर से चल रहा है. बताया जाता है कि कुतिया रोजाना बछड़े को समय पर दूध पिलाने पहुंच जाती है. वहीं, बछड़ा भी अपनी मां का दूध पीने के बजाय कुतिया का ही दूध पीता है. अब इस अजब ममता के खूब चर्चे हो रहे हैं.