कॉलेज की महिला स्टाफ ने लेक्चरर की चप्पल और डंडों से की पिटाई - कर्नाटक लेक्चरर की पिटाई का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के बेलगावी जिले में एक पुरुष लेक्चरर को साथी महिला लेक्चरर के साथ बदसलूकी करना भारी पड़ गया. महिला लेक्चरर ने चप्पल और डंडों से उसकी जमकर पिटाई की. घटना के सरदार पीयू कॉलेज बेलगाम की है. जहां स्टाफ रूम में महिला लेक्चरर्स ने मिलकर बदसलूकी कर रहे पुरुष लेक्चरर की पिटाई की. लेक्चरर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. आरोप है कि अंग्रेजी विषय का लेक्चरर अमित बसवमूर्ति शराब पीकर कॉलेज आता था और सहकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार करता था. अमित अभद्र शब्दों का भी प्रयोग करता था. महिला स्टाफ ने कई बार कॉलेज प्राचार्य से इसकी शिकायत की, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. अंत में मजबूर होकर महिला स्टाफ ने उसकी पिटाई कर दी. साथ ही लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिला थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है.