जबलपुर में नाले में गिरे घोड़ा और मालिक, ऐसे किया गया रेस्क्यू - horse accident viral video mp
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के जबलपुर में फर्राटे भर रहे घोड़े के साथ अचानक ऐसी घटना घटी की उसकी जान पर बन आई. यहां एक घोड़े का मालिक रहीम शादी समारोह से वापस लौट रहा था तभी अचानक घोड़ा नोदरा ब्रिज के पास रास्ते में खुले नाले में जा गिरा. देखते ही देखते घोड़ा और उसका मालिक गहरे नाले में घुसते चले गए. गनीमत रही कि जिस समय यह घटना हुई वहां पर कुछ लोग थे. इसपर लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद जेसीबी लगाकर घोड़ा और उसके मालिक को रेस्क्यू किया गया.