श्रीनगर मेडिकल कॉलेज तक पहुंची जंगल की आग, देखें वीडियो - Srinagar 3 hectares forest wealth burnt down
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15044347-thumbnail-3x2-uk.jpg)
पौड़ी के जंगलों में लगी आग धीरे-धीरे फैलती जा रही है. श्रीनगर के गंगा नाली के जंगल में लगी आग अब आवासीय बस्तियों की तरफ रूख करने लगी है, जिससे स्थानीय लोग भयभीत हैं. यहां जंगल में लगी आग, मेडिकल कॉलेज की तरफ भी आग बढ़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ नयालगढ़ में भी वनाग्नि तांडव कर रही है. श्रीनगर में जंगल में लगी आग से 3 हेक्टेयर की वन संपदा जलकर राख हो गई है. रेंजर प्रमोद रावत ने बताया कि गंगा नाली में 6 वनकर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं, जबकि नयालगढ़ में 8 कर्मियों को आग बुझाने में लगाया गया है. आग पर जल्द से जल्द काबू पाने की कोशिश की जा रही है.