मंदिर में दर्शन करने के बाद की ऐसी हरकत, देखें वीडियो - कर्नाटक अपराध खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के उडुपी स्थित मरावंटे मंदिर के गर्भगृह में एक युवक और युवती ने चोरी करने की कोशिश की. मंदिर में जब कोई नहीं था तब इन दोनों ने कुंडापुर थरासी के पास स्थित श्री महाराजा स्वामी, श्री वराह मंदिर में प्रवेश किया. भगवान वराह विष्णु नरसिंह की मूर्ति छुई. फिर दान पात्र में कुछ न पाकर युवक खाली हाथ लौट गया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. कुंडापुर तालुका के गंगोली थाने में मामला दर्ज किया गया है.